महोबा के पांच बुजुर्ग गले में तख्ती डालकर जिंदा होने का दे रहे सबूत, DM के पास पहुंचकर लगाई मदद की गुहार

यूपी के महोबा जिले में एक नहीं, दो नहीं बल्कि पांच लोगों को मृत घोषित कर उनकी पेंशन बंद कर दी गई। अब वह जिंदा होने का सबूत लेकर सरकारी चौखट पर जिंदा होने की गुहार लगा रहे है। सरकारी कागजों में लापरवाही के चलते इस प्रकार के मामले पहले भी आ चुके हैं।

महोबा: उत्तर प्रदेश में बीते दिनों कई ऐसे मामले सामने आए है, जिसमें सरकारी कागजों में व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया गया हो पर असल में वह जिंदा हो। इस वजह से उनकी सरकारी योजनाओं का मिल रहा लाभ भी बंद हो जाता है। फिर वह लोग गले में तख्ती, जिसमें लिखा होता है साहब मैं अभी जिंदा हूं लटकार उच्चाधिकारियों के पास जाते है और उनसे मदद की गुहार लगाते है। ऐसा ही मामला बुंदलेखंड के महोबा जिले से आया है। हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि एक नहीं, दो नहीं बल्कि पांच लोगों को मृत घोषित कर उनकी पेंशन बंद कर दी गई है।

बुजुर्ग अभी मैं जिंदा हूं की डाले है तख्ती
सरकारी सिस्टम का भी एक अलग ही अनोखा फंडा है कि जिसे चाहे मृत घोषित कर दे और जिसे चाहे जिंदा। पांचों अपने जिंदा होने का सबूत लेकर सरकारी चौखट पर जिंदा होने की गुहार लगा रहे है। जानकारी के अनुसार यह शहर के कबरई विकास खंड के पचपहरा गांव के रहने वाले पांच लोग है। जो अपने गले में अभी मैं जिंदा हूं की तख्ती लगाए घूम रहे हैं। पांचों अपना जीता जागता सबूत दे रहे हैं। सरकारी सिस्टम के द्वारा ऐसी हरकत होने से वह सिस्टम को भी कोस रहे है।

Latest Videos

सेकेट्री ने इन पांच ग्रामीणों को घोषित किया मृत
वृद्धावस्था पेंशन धारक बुजुर्गों का आरोप है कि गांव के पूर्व पंचायत सेकेट्री विक्रमादित्य ने रंजिश के सरमन, गिरजरानी, कालिया, सुरजी नन्दकिशोर, राकेश रानी को जिंदा होने के बाबजूद सरकारी दस्तावेजों में मृत दर्शा दिया गया। जिसकी वजह से गरीब असहाय बुजुर्गों को शासन की महत्वाकांक्षी वृद्ध पेंशन योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। इन पांचों में से किसी के पास भी अपनी जीविका चलाने का साधन नहीं है, जिसके चलते यह सभी जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच गले में तख्ती डालकर अपने जिंदा होने का सबूत दे रहे हैं।

इस मामले में जिलाधिकारी ने बताई ये बात
इस मामले में जिलाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि आज कबरई विकासखंड के पचपहरा गांव के ग्रामीण आए हुए थे। जिनका आरोप है कि गांव में तैनात पूर्व पंचायत सेक्रेट्री विक्रमादित्या ने करीब पांच ग्रामीणों का नाम वृद्धावस्था पेंशन से काट दिया है। इतना ही नहीं इन सभी को सत्यापन रिपोर्ट में मृत दर्शाया है। शिकायत के बाद इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम, सीडीओ को जांच सौंपी गई है। आरोपी पंचायत सेक्रेट्री के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और सभी बुजुर्गों को सरकार की महत्वकांक्षी वृद्धावस्था पेंशन का लाभ भी मुहैया कराया जाएगा।

शाहजहांपुर: बुजुर्ग के अंतिम संस्कार के बाद चिता से गायब हुआ सिर, पड़ोसी के घर में तलाशी के बाद मचा हड़कंप

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh Last Rites: कब और कहां होगा होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार? क्या है प्रोटोकॉल
LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
Manmohan Singh Death News: जुड़े हाथ, भावुक चेहरा... मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन को पहुंचे PM Modi
Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर