परशुराम जयंती पर अधिकारी को विवादित टिप्पणी करना पड़ा भारी, प्रेस क्लब के सदस्यों ने उठाई कार्रवाई की मांग

यूपी के महोबा के जिला सूचना अधिकारी ने परशुराम जयंती के दिन भगवान परशुराम पर सोशल मीडिया में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसके बाद से प्रेस क्लब और ब्रह्माणों ने विरोध जताया है और मुकदमा लिखने की मांग भी की है। 

महोबा: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में जिला सूचना अधिकारी द्वारा भगवान परशुराम जयंती के अवसर पर सोशल मीडिया पर टिप्पणी करने का विवाद गहरा हो चुका है क्योंकि प्रेस क्लब के सदस्यों ने विरोध जताया और दर्जनों सदस्यों ने डीएम और एसपी से मुलाकात कर जिला सूचना अधिकारी खिलाफ कार्रवाई करने और मुकदमा लिखने की मांग की है।

बीते मंगलवार को भगवान परशुराम की जयंती के अवसर पर महोबा में तैनात जिला सूचना अधिकारी सतीश चंद्र यादव ने भगवान परशुराम को लेकर सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी की थी। उनके द्वारा यह विवादित टिप्पणी पर प्रेस क्लब यानी पत्रकार संगठन और ब्राह्मण समाज ने रोष जताते हुए विरोध किया है।

Latest Videos

भगवान परशुराम पर अभद्र टिप्पणी को लेकर प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजय मिश्रा व अपने दर्जनों पत्रकार साथियों के साथ बुधवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे और उन्होंने आस्था से खिलवाड़ करने वाले अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। 

संगठन के सदस्यों ने डीएम व एसपी से की मुलाकात
प्रेस क्लब संगठन के सदस्यों ने एसपी से मुलाकात कर जिलाध्यक्ष ने सूचना अधिकारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। इम मामले में जिलाधिकारी और पुलिस अधिक्षक का कहना है कि प्रशासन द्वारा मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय टीम गठित की गई है। इस टीम को तीन दिन का समय दिया गया है जिसमें जांचकर अगले तीन दिनों में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी। इसके आधार पर सूचना अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। तो वहीं दूसरी ओर डीएम ने मामले में गंभीरता दिखाते हुए सूचना विभाग के उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत करा दिया है। 

ब्राम्हण समाज ने परशुराम पर टिप्पणी जताई गहरी आपत्ति
बता दें कि राज्य के महोबा जिले में सूचना अधिकारी के पद पर तैनात सतीश यादव ने ब्राह्मण समाज के आराध्य देव भगवान परशुराम पर परशुराम जयंती के दिन सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की थी। जिसको लेकर ब्राह्मण समाज के साथ प्रेस क्लब के सदस्यों ने बेहद आपत्ति जताई है। इसी वजह से उनपर कार्रवाई करने की मांग की गई है। प्रेस क्लब के अध्यक्ष संजय मिश्रा, 
संरक्षक रशीद कुरैशी, विष्णु गुप्ता, प्रकाश सक्सेना, महामंत्री अनुज शर्मा, कोषाध्यक्ष एके त्रिपाठी, नईम और रहमान सहित सैकड़ों प्रेस क्लब के लोगों ने एकजुट होकर डीएम एसपी के कार्यालय पहुंचकर कार्रर्वाई की मांग की। 

लखीमपुर कांड: पीड़ित किसानों को न्याय देने की होगी पहल, राकेश टिकैत खीरी में करेंगे अहम बैठक

ललितपुर की घटना पर एडीजी एलओ प्रशांत कुमार ने दिया बड़ा बयान, कहा दोषी कोई हो की जायेगी सख्त से सख्त कार्रवाई

नाबालिग के साथ रेप मामले में बड़ी कार्रवाई, ललितपुर थाने के सभी पुलिसकर्मी हुए निलंबित

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi