महोबा: खेत में शौच जाने से मना करने पर युवक को दी दर्दनाक मौत, शव की हालत देख उड़े घर वालों के होश

Published : Nov 06, 2022, 03:41 PM IST
महोबा: खेत में शौच जाने से मना करने पर युवक को दी दर्दनाक मौत, शव की हालत देख उड़े घर वालों के होश

सार

यूपी के महोबा में खेत में शौच जाने से मना करने पर एक युवक की गला काटकर हत्या कर दी गई। मृतक युवक के घरवालों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने गांव के ही एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

महोबा: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। खेत में शौच करने के विवाद को लेकर एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। वहीं जब खेत की ओर अन्य ग्रामीण गए तो खून से लथपथ लाश देखकर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्र करवाए। वहीं पुलिस ने हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं युवक की हत्या के बाद से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। 

इस बात को लेकर दोनों युवकों में हुई थी रंजिश
बता दें कि अजनर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कैथोरा गांव निवासी जीत विश्वकर्मा ने बताया कि उनके बेटे सोनू विश्वकर्मा ने बीते दिनों राजकुमार राजपूत को खेत में शौच करने से मना कर दिया था। जिसके बाद दोनों के बीच इस बात को लेकर विवाद काफी बढ़ गया था। उस दौरान राजकुमार ने उनके बेटे सोनू को जान से मारने की धमकी दी थी। मृतक सोनू के पिता का आरोप है कि राजकुमार उस घटना के बाद से उनसे रंजिश रखने लगा था। उन्होंने बताया कि बीती रात सोनू फसल की रखवाली करने के लिए खेत गया हुआ था। तभी राजकुमार ने उनके बेटे की कुल्हाड़ी से गर्दन काटकर हत्या कर दी।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
इसके बाद जैसे ही मृतक के परिवार को मामले की जानकारी मिली तो वह आनन-फानन में खेत की ओर दौड़ पड़े। लेकिन तब तक सोनू की मौत हो चुकी थी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए हत्या के आरोपी राजकुमार को गिरफ्तार कर लिया है। एएसपी महोबा आर. के गौतम ने बताया कि पुलिस मामले पर कार्रवाई कर रही है। फिलहाल पुलिस आरोपी से मामले की पूछताछ कर रही है। बता दें कि युवक की मौत के बाद परिवार ने आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाने की मांग की है।

महोबा: प्रशासन की बुद्धि-शुद्धि के लिए हिंदू संगठन ने किया हनुमान चालीसा का पाठ, जानिए क्या है पूरा मामला

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जौनपुर में हाईवे बनेगा तेजी से! किसानों के खाते में पहुंचे 195 करोड़
Republic Day 2026: हजरतगंज–चारबाग जाने से पहले पढ़ लें ये खबर, वरना फंसेंगे जाम में