गुडलक हत्याकांड का मुख्य आरोपी मुठभेड़ में घायल, परिजनों ने थाने में पहुंचकर किया था जमकर हंगामा

Published : May 22, 2022, 12:11 PM IST
गुडलक हत्याकांड का मुख्य आरोपी मुठभेड़ में घायल, परिजनों ने थाने में पहुंचकर किया था जमकर हंगामा

सार

आजमगढ़ जिले के अतरौलिया क्षेत्र में 15 मई की रात कीचड़ के छींटे लगने के विवाद में गुडलक सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसी मामले में पुलिस ने रविवार की सुबह मुख्य आरोपी मुठभेड़ में घायल हो गया।

आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के जिले आजमगढ़ की अतरौलिया थाना पुलिस ने रविवार की सुबह गुडलक हत्याकांड के मुख्य आरोपी अंकुल यादव उर्फ डॉन को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले गुडलक हत्याकांड में आरोपियों के खिलाफ कदम न उठाने पर परिजनों ने थाने में जमकर हंगामा भी किया था। जिसके बाद पुलिस ने आश्वावसन देकर रविवार की सुबह मुख्य आरोपी को हिरासत में ले लिया है। 

बाएं पैर में आरोपी को लगी पुलिस की गोली
आरोपी अंकुल यादव को मुठभेड़ के दौरान बाएं पैर में गोली लगी है। पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। दरअसल 15 मई को अतरौलिया थाना क्षेत्र में 15 मई की रात गुडलक सिंह को अंकुल ने ही गोली मारी थी। मामूली बात पर ऐसी वारदात को अंजाम दिया गया था। कीचड़ के छींटे लगने के विवाद में इतनी बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया था। इस मामले में तीन अन्य आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।

बाइक को रोकने का पुलिस ने किया इशारा
अतरौलिया थाना पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि रविवार की सुबह गुडलक सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी अचलीपुर बाईपास हाइवे से गुजरने वाला है। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर मुस्तैद हो गई। सामने से आ रही एक बाइक को रुकने का पुलिस ने इशारा किया लेकिन पुलिस को देखते ही आरोपी पुलिस पर फायरिंग करके भागने लगा। पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई में चलाई गई गोली बदमाश के बाएं पैर में लग गई।

15 मई को गुडलक की कर दी हत्या
पूछताछ में पता चला कि यह बदमाश थाना अतरौयिला के मंडोही गांव निवासी अंकुल यादव उर्फ डॉन पुत्र चंद्रधारी है। जिसने 15 मई की रात भदौरा गांव के गुडलक सिंह को गोली मारकर हत्या कर दी थी। घायल बदमाश को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया है। अतरौलिया थाना क्षेत्र निवासी सिद्धार्थ सिंह उर्फ गुडलक की हत्या में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने घटना का खुलासा शनिवार को कर दिया।

भट्ठे के पास आठ युवक पार्टी कर रहे
रविवार सुबह मुठभेड़ में मुख्य आरोपी दबोचा गया जबकि पांच अन्य आरोपियों की तलाश जारी है। एसपी ग्रामीण सिद्धार्थ ने बताया कि 15 मई की रात रायपुर करमैनी भट्ठे के पास आठ युवक पार्टी कर रहे थे। इसी दौरान भेदौरा गांव निवासी शुभम सिंह वहां से गुजरा। रास्ते में कीचड़ पड़ा था, बाइक गुजरने से कीचड़ के छींटे पार्टी कर रहे अंकुल यादव व लल्लू यादव और खाने में पड़े। इसी बात में दोनों पक्षों के बीच जमकर बहस हुई। बहस इतनी बढ़ गई कि अंकुल यादव उर्फ डॉन ने गुडलक को गोली मार दी।

24 घंटे के अंदर ही आगरा के सराफ को छतरपुर से पुलिस ने किया बरामद, अगवा होने से पहले भाई से फोन पर हुई थी बात

जल्द ही काबू में आ जाएंगे बालू-मौरंग और गिट्टी के दाम, सीएम ने कहा- 5 वर्षों में आई पारदर्शिता

रोजगार की दिशा में योगी सरकार उठा रही बड़ा कदम, सभी परिवारों के लिए बनाया जाएगा एक कार्ड

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

एग्जाम हॉल में अचानक गिर पड़ा छात्र… कुछ ही मिनटों में खत्म हो गई सांसें, वजह...?
UPKL में तुषार कपूर की एंट्री! गजब गाज़ियाबाद को मिला सेलेब्रिटी सह-मालिक