मैनपुरी उपचुनाव से पहले चाचा शिवपाल से मिले अखिलेश और डिंपल, ट्वीट पर तस्वीर साझा कर लिखी ये बात

मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव से पहले समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनकी पत्नी व पार्टी की उम्मीदवार डिंपल यादव ने गुरुवार को अपने चाचा और प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव से मुलाकात की।

Asianet News Hindi | Published : Nov 17, 2022 1:32 PM IST / Updated: Nov 17 2022, 07:03 PM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी उपचुनाव को मद्देनजर रखते हुए प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव पर सभी की निगाहें टिकी हैं। इसी बीच गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व सपा प्रत्याशी डिंपल यादव चाचा शिवपाल सिंह यादव से मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंचे। शिवपाल यादव सपा की ओर जारी चुनाव में स्टार प्रचारकों की सूची में शिवपाल यादव का नाम भी शामिल हैं। बता दें कि समाजवादी पार्टी (सपा) के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद इस सीट पर उपचुनाव हो रहा है। 

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर साझा की तस्वी
प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के इटावा स्थित उनके पैतृक गांव सैफई स्थित आवास पर बैठक के बाद एक तस्वीर अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि 'नेताजी' और परिवार के बुजुर्गों के आशीर्वाद के साथ-साथ मैनपुरी की जनता भी हमारे साथ है। सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने भी अपने ट्विटर हैंडल से मुलाकात की फोटो ट्वीट की है। दोनों की मुलाकात उपचुनाव से पहले काफी अहम मानी जा रही है। एक घंटे तक सभी साथ थे और उपचुनाव को लेकर चर्चा हुई। उसके बाद अखिलेश और डिंपल मैनपुरी के लिए रवाना हो गए। वहीं, शिवपाल की ताखा ब्लॉक क्षेत्र के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ चर्चा हुई।

Latest Videos

डिंपल यादव की जीत का किया था आह्वान
चाचा शिवपाल यादव ने बुधवार को भी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और उपचुनाव में सपा प्रत्याशी डिंपल यादव की जीत सुनिश्चित करने का आह्वान किया। उनकी उपचुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका है क्योंकि उनका विधानसभा क्षेत्र जसवंतनगर मैनपुरी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है, जहां से वे छह बार निर्वाचित हुए हैं। शिवपाल यादव का डिंपल के पक्ष में प्रचार करना इसलिए भी अहम माना जा रहा है क्योंकि भाजपा ने कभी शिवपाल यादव के करीबी रहे रघुराज सिंह शाक्य को इस सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। शिवपाल का मैनपुरी की जनता से गहरा नाता है और सपा के मुखिया के न रहने पर क्षेत्र में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में मुलायम के प्रतिनिधि के तौर पर जाते थे। 

ग्रेटर नोएडा: लिफ्ट में कुत्ते के काटने पर प्राधिकरण ने की कार्रवाई, मालिक पर लगाया 10 हजार रुपए का जुर्माना

SP नेता इरफान सोलंकी की बढ़ी मुश्किलें, फॉरेंसिंक रिपोर्ट में हुए कई खुलासे, विधायक की तलाश में फिर छापेमारी

रायबरेली: बच्चों के सामने महिला टीचर्स आपस में भिड़ीं, क्लास लगाने को लेकर शुरू हुआ था विवाद, वीडियो हुआ वायरल

अलीगढ़: युवक की हैवानियत से सब हुए हैरान, पत्नी को गंदी फिल्म दिखाकर करता है जुल्म, सास बोली- यह सब सामान्य है

Share this article
click me!

Latest Videos

हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद 7 दिन में ही पैदा हो गए 100 'नसरल्लाह' । Nasrallah
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
Congress LIVE: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने हरियाणा के चरखी दादरी में जनता को संबोधित किया
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर