सार

यूपी के जिले रायबरेली के प्राथमिक विद्यालय खलीलपुर में दो महिला शिक्षकों के बीच विवाद हो गया। गुस्से में आई टीचर ने दूसरी शिक्षिका को थप्पड़ मार दिया और अंगूठा भी काटा। प्रधानाध्यापक ने बीचबचाव कर मामले को शांत कराया। इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।

रायबरेली: उत्तर प्रदेश के जिले रायबरेली में बच्चों के सामने दो महिला शिक्षकों के बीच विवाद हो गया। क्लास शुरू हुईं तो दो महिला टीचर्स आपस में कक्षा लगाने को लेकर बहस करने लगीं। इसी बीच एक शिक्षिका ने दूसरी शिक्षिका के गाल पर थप्पड़ जड़ दिए और बाल भी नोच डाले। गुस्से से लाल हुई एक शिक्षिका ने दूसरी को थप्पड़ जड़ दिए। इतना ही नहीं गुस्से में एक शिक्षिका ने दूसरी को थप्पड़ जड़ दिए। इसके साथ ही एक ने दूसरी टीचर का अंगूठा भी काट लिया। प्रधानाध्यापक ने बीचबचाव कर मामले को शांत कराया। इस घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है। फिलहाल आरोप‍ित शिक्षिका के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। 

प्रधानाचार्य ने दोनों शिक्षिकों के बीच झगड़े को कराया शांत
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के प्राथमिक विद्यालय खलीलपुर का है। सहायक शिक्षिका अनीता व पूजा के मध्य बच्चों को बैठाने को लेकर कहासुनी होने लगी। शिक्षिकाएं आपस में तू तू मैं मैं कर रही थी और सामने बच्चे बैठे शिक्षिकाओं के संस्कारों का आकलन कर रहे थे। बच्चों के सामने ही शिक्षिका अनीता ने पूजा के गाल पर थप्पड़ जड़ दिए और अंगूठे को भी काट कर जख्मी कर दिया। शिक्षिकाओं के बीच झगड़े का पता चलते ही कार्यालय में कागज कार्य निपटा रहे प्रधानाध्यापक रामसुमेर पहुंचे। दोनों टीचर्स के बीच हो रहे विवाद को शांत कराया। वीडियो वायरल होने पर प्रधानाध्यापक रामसुमेर का कहना है कि शिक्षिका अनीता के द्वारा पूजा के साथ अभद्रता की गई। 

आरोपी टीचर को अभिभावकों ने भी की हटाने की मांग
दोनों शिक्षिकाओं के बीच हुए विवाद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसकी शिकायत खंड शिक्षा अधिकारी से भी की गई है। खंड शिक्षा अधिकारी के.के. तिवारी ने बताया कि पीड़ित शिक्षिका अनीता शाम को कार्यालय आई आई थी। जिसने प्रकरण की शिकायत की है उसका अंगूठा भी जख्मी था। इस प्रकरण पर जरूर कार्यवाही की जाएगी। इस मामले में टीम ने स्कूल में तैनात शिक्षकों, रसोइया, छात्र-छात्राओं के साथ ही उनके अभिभावकों से भी बयान लिए गए। इस दौरान आठ अभिभावकों ने आरोपित शिक्षिका अनीता को स्कूल से हटाने की मांग भी की। खंड शिक्षा अधिकारी डलमऊ केके त्रिपाठी का कहना है कि पीड़ित शिक्षिका अनीता शाम को कार्यालय आई थी और उसने बताया क‍ि स्कूल में मारपीट हुई है। इस मामले की जांच की जा रही है और कुछ अभिभावकों ने आरोपित शिक्षिका को हटाने की मांग भी की है। 

अलीगढ़: युवक की हैवानियत से सब हुए हैरान, पत्नी को गंदी फिल्म दिखाकर करता है जुल्म, सास बोली- यह सब सामान्य है