'भाभी आ रही हैं हथियार की जंग साफ कर लो' किशनी विधायक का ऑडियो वायरल, मैनपुरी में बढ़ सकती हैं SP की मुश्किलें

यूपी के मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के प्रचार के बीच सपा विधायक का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। इस ऑडियो में सपा विधायक और कर्मचारी के बीच शस्त्र निकाल कर तैयारी करने की बात की जा रही थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में होने वाले उपचुनाव में समाजवादी पार्टी डिंपल यादव को जिताने के लिए पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरी है। पूरा सैफई परिवार एकजुट होकर डिंपल यादव को जिताने की अपील कर रहा है। वहीं मैनपुरी के सपा के किशनी विधायक के खिलाफ सदर कोतवाली में आचार संहिता का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक ऑडियो काफी तेजी से वायरल हुआ था। इस वायरल ऑडियो में सपा विधायक ब्रजेश कठेरिया को सुना जा सकता है। वह किसी कार्यकर्ता से शस्त्र निकाल कर तैयार रहने की बात कर रहे थे।

साइबर सेल के जरिए रखी जा रही नजर
बता दें कि लोकसभा उपचुनाव के कारण जिले में आदर्श आचार संहिता लागू है। ऐसे में भीड़ एकत्र करने और बिना इजाजत लिए किसी भी आयोजन पर रोक लगी है। इसके अलावा साइबर सेल के द्वारा सोशल मीडिया पर भड़काऊ बयानबाजी पर भी निगरानी रखी जा रही है। वहीं कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ था। सपा विधायक ब्रजेश कठेरिया एक कार्यकर्ता के बीच हुई बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद लोगों के बीच ये चर्चा का विषय बन गया। 

विधायक के खिलाफ दर्ज हुआ मामला
वहीं मामले पर संज्ञान लेते हुए इंस्पेक्टर कोतवाली अजीत सिंह की तरफ से विधायक किशनी के खिलाफ आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का मामला दर्ज करवाया गया है। जिसके बाद पुलिस इस मामले की जांच कर  रही है। इंस्पेक्टर ने मामले पर जानकारी देते हुए कहा कि वायरल ऑडियो के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि सपा से डिंपल यादव तो वहीं भाजपा से रघुराज शाक्य के बीच कड़ी टक्कर देखी जा रही है। वहीं इस बार के चुनाव से अन्य मुद्दों को गायब कर नेताजी के पर चुनाव लड़ा जा रहा है। 5 दिसंबर को मतदान होने हैं। वहीं 8 दिसंबर को मतगणना होगी।

मैनपुरी: SP प्रमुख अखिलेश यादव ने BJP सरकार पर साधा निशाना, कहा- राज्य में महिलाओं के साथ हो रहा जघन्य अपराध

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News