सीएम योगी के निर्देश पर मैनपुरी के चकबंदी अधिकारी हुए निलंबित, कर्मचारी की पत्नी के साथ यौन शौषण का लगा आरोप

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से मंगलवार शाम किए गए ट्वीट में मुख्यमंत्री ने राजस्व विभाग की छवि धूमिल करने के कारण चकबंदी अधिकारी को निलंबित करते हुए उसके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके साथ ही आपको बता दें कि बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी लालता प्रसाद अहिरवार के खिलाफ कोतवाली में एक महिला की तहरीर पर यौन शोषण की रिपोर्ट दर्ज है। 

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) प्रदेश के विभागों में किए जा रहे कामकाज और उसी कामकाज में लापरवाही बरतने वाले अफसरों पर खास नजर टिकाए हुए हैं। लिहाजा, विभागीय काम में लापरवाही बरतने वाले अफसरों पर गाज गिरनी भी शुरू हो गई है। प्रदेश सरकार ने राजस्व विभाग के कामकाज में अनियमितता और जन समस्याओं का समाधान नहीं करने पर मैनपुरी के बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी लालता प्रसाद अहिरवार को निलंबित कर दिया है। सीएम योगी के कार्यालय की ओर से ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी गई। 

महिला ने अफसर के खिलाफ की थी शिकायत, ट्वीट में विभाग की छवि धूमिल करने की लिखी बात
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से मंगलवार शाम किए गए ट्वीट में मुख्यमंत्री ने राजस्व विभाग की छवि धूमिल करने के कारण चकबंदी अधिकारी को निलंबित करते हुए उसके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके साथ ही आपको बता दें कि बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी लालता प्रसाद अहिरवार के खिलाफ कोतवाली में एक महिला की तहरीर पर यौन शोषण की रिपोर्ट दर्ज है। कोर्ट से वारंट मिलने के बाद से यौन शौषण के आरोपी चकबंदी अधिकारी फरार हैं। पुलिस आरोपी अधिकारी की तलाश कर रही है। हालाकि, अभी तक पुलिस को गिरफ्तारी में सफलता नहीं मिली है। 

Latest Videos

 

 कर्मचारी की पत्नी ने लगाया था यौन शौषण का आरोप
आपको बताते चलें कि बीते कुछ दिनों पहले चकबंदी अधिकारी का अश्लील वीडियो भी वायरल हुआ था। बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी पर उनके ही कार्यालय में कार्य करने वाले एक कर्मचारी की पत्नी की ओर से डरा धमका कर तीन वर्ष तक यौन शोषण किए जाने का आरोप लगाया गया था। महिला की तहरीर पर एसपी कमलेश दीक्षित के आदेश के बाद कोतवाली पुलिस ने यौन शोषण की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया। जिसके बाद बीते बृहस्पतिवार को न्यायालय से बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी के गिरफ्तारी वांरट जारी किए गए। तभी से कोतवाली पुलिस आरोपी अधिकारी की तलाश में जुटी है। हालांकि अभी तक आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। कोतवाल विक्रम सिंह ने बताया कि आरोपी अधिकारी की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

सीएम योगी ने आज़म खान के गढ़ में वोटर्स से मांगा 'रामपुरी चाकू', जानिए क्या है कारण

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह