यूपी के जिले मैनपुरी में एक युवक ने अपने अपहरण की झूठी कहानी रच कर सनसनी फैला दी। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस भी सक्रिय हो गई और युवक की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने युवक को बरामद कर लिया है। पूछताछ में युवक के द्वारा बताई गई बात को सुनकर पुलिस भी हैरान रह गई।
मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के जिले मैनपुरी में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल एक युवक ने अपने अपहरण की झूठी कहनी रचकर पूरे इलाके में सनसनी फैला दी। पुलिस को अपहरण की सूचना मिलते ही सक्रिय हो गई और मुकदमा दर्ज कर युवक की तलाश शुरू कर दी। उसके बाद पुलिस ने देर शाम युवक को शहर के भिंड से बरामद कर लिया। पुलिस ने जब युवक से पूछताछ की तो उसने झूठे अपहरण की पूरी कहानी बयां कर दी। जिसको सुनते भी पुलिस भी हैरान रह गई। इस मामले में पुलिस कार्रवाई करने की बात कह रही है।
युवक के पिता ने पुलिस में दर्ज कराया था मुकदमा
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के करहल थाना क्षेत्र के नानमई गांव से जुड़ा है। यहां के निवासी अवनीश शाक्य पुत्र मुलायम सिंह शाक्य सब्जी बेचने का काम करता है। वह सब्जी बेचने के लिए घर से सोमवार की सुबह किरथुआ मंडी के लिए निकला था और वहां से सड़क किनारे साइकिल छोड़कर गायब हो गया। उसके बाद अपने पिता को अपहरण होने की सूचना दी। दिनदहाड़े युवक के अपहरण की सूचना से पुलिस भी सक्रिय हो गई और मुकदमा दर्ज कर युवक की तलाश में जुट गई। पुलिस टीम को युवक के पिता ने बताया था कि उसके पुत्र ने अपने अपहरण की सूचना उसको फोन पर दी थी, तभी से पुलिस घटना संदिग्ध मानकर जांच कर रही थी। थाना पुलिस और सर्विंलास ने युवक को भिंड इलाके से ढूंढ निकाला। युवक को थाना लाकर जब पूछताछ की तो उसने अपने अपहरण की झूठी कहानी का राज खोल दिया।
पिता से फिरौती की रकम वसूलकर चुकाना था उधार
युवक ने पुलिस को बताया कि उसने अपने ममेरे भाई से रुपए उधार लिए थे। जिसको वह चुका नहीं पा रहा था। इसी वजह से उसने अपहरण की झूठी साजिश रची। उसे लगा कि पिता उसके रुपए दे देंगे, लेकिन वह अपने मकसद में कामयाब नहीं हो सका। इस पूरे प्रकरण को लेकर पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित का कहना है कि युवक को बरामद करने के लिए पुलिस की 4 टीमों का गठन किया था। देर शाम युवक को बरामद कर लिया गया है। उन्होंने आगे बताया कि पूछताछ में युवक ने बताया की उसने अपहरण का ड्रामा खुद ही रचा था। आगे बताते है कि युवक का कहना है कि इटावा निवासी ममेरे भाई से पैसे उधार लिए थे। वह उसे लौटा नहीं पा रहा था, जिसके चलते उसने अपने अपहरण की झूठी कहानी रची। अपने पिता से फिरौती की रकम वसूल करना चाहता था। उन्होंने कहा कि दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ब्वॉयफ्रेंड ने होटल में की शादीशुदा गर्लफ्रेंड की हत्या, मरने से पहले युवती ने यूपी 112 पर की थी कॉल