मैनपुरी: नवविवाहिता की धमकी ने उड़ाई ससुरालवालों की नींद, जानिए क्यों रातभर जागकर बहू की रखवाली को हुए मजबूर

Published : Nov 02, 2022, 06:45 PM ISTUpdated : Nov 02, 2022, 06:48 PM IST
मैनपुरी: नवविवाहिता की धमकी ने उड़ाई ससुरालवालों की नींद, जानिए क्यों रातभर जागकर बहू की रखवाली को हुए मजबूर

सार

यूपी के मैनपुरी में एक बहू ने ससुरालवालों को फांसी लगाने की धमकी दे डाली। बहू की इस धमकी के बाद ससुरालवाले रातभर जागकर उसकी निगरानी कर रहे हैं। मामले को लेकर पुलिस से भी शिकायत की गई। 

मैनपुरी: करहल में 6 माह पूर्व विवाह के बाद आई एक नवविवाहिता ने ऐसी धमकी दे डाली जिससे पूरे परिवार की नींद उड़ी हुई है। बताया गया कि कुछ दिन पूर्व जब नवविवाहिता फोन पर किसी से बात कर रही थी तो पति ने इसका विरोध किया। इसके बाद नाराज महिला ने आत्महत्या की धमकी दे डाली। इसके बाद अब ससुरालवालों को डर लगा हुआ है कि कहीं बहू कोई गलत कदम न उठा ले जिससे वह सभी फंस जाएं।

बहू ने ससुरालवालों को दी जेल में चक्की पीसने की धमकी 
करहल थाना इलाके के नगला विजई निवासी व्यक्ति ने पुलिस को जानकारी दी कि उनके बेटे की शादी 6 माह पूर्व थाना एलाऊ क्षेत्र के युवती से हुई थी। शादी के बाद से बहू अक्सर मोबाइल पर ही बात करती रहती थी। कुछ दिन पूर्व जब वह फोन पर ही किसी से बात कर रही थी तो उसके पति ने उसे टोक दिया। ससुर ने बताया कि बहू इससे नाराज हो गई और उसने फांसी लगाने तक की धमकी दे डाली। इसी के साथ कहा की पूरा परिवार जेल में चक्की पीसेगा। इस धमकी को सुनने के बाद ससुरालवाले घबरा गए हैं। 

नवविवाहिता के घरवालों ने भी उसे दिया बढ़ावा
मामले को लेकर नवविवाहिता के परिजनों को भी सूचना दी गई। 31 अक्टूबर को उसके पिता भी ससुराल आए। हालांकि उन्होंने बेटी को समझाने के बजाए उसे और बढ़ावा दिया। उन्होंने कहा कि बेटी तुझे अपने तीनों भाइयों की कसम है कि तू इसी घर में फांसी लगाना। इसके बाद वह ससुरालवालों को देख लेंगे। नवविवाहिता और उसके पिता की धमकी के बाद अब ससुरालवाले पूरी रात जगकर बहू की रखवाली कर रहे हैं। उनका कहना है कि उन्हें डर है कि कहीं बहू आत्महत्या न कर ले। वहीं इस मामले में तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। 

हमीरपुर: पत्नी और सास ने सरेआम की युवक की पिटाई, 6 सेकेंड में 6 चप्पल मार पति का मुंह किया लाल, देखें वीडियो

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर