चार महीने पहले हुई थी शादी, मायके आने पर सिरफिरे आशिक ने विवाहिता को दी खौफनाक मौत, छोटी बहन ने बताई आखों देखी

यूपी के मैनपुरी में एक सिरफिरे आशिक ने विवाहिता की गोली मारकर हत्या कर दी। बताया जा रहा था कि शादी से पहले युवक उसे परेशान करता था। जिसके बाद घरवालों ने बेटी की शादी करा दी थी। मायके आने पर आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया है।

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। शादी के बाद मायके आई विवाहिता महिला की एक युवक ने गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना भोगांव क्षेत्र छाछा गांव की है। बीते शनिवार को दिनदहाड़े हुई इस घटना ने सभी को बुरी तरह से झझकोर कर रख दिया है। बताया जा रहा है कि चार महीने पहले अंजू की शादी हुई थी। एक तरफा प्यार में पागल युवक ने इस वारदात को अंजाम दिया है। वारदात के दौरान अंजू की छोटी बहन मौके पर मौजूद थी। छोटी बहन ने पुलिस को बताया कि आरोपी युवक और अंजू के बीच पहले झगड़ा हुआ और फिर इसके बाद आरोपी ने दीदी को गोली मार दी।

छोटी बहन के सामने दिया वारदात को अंजाम
प्राप्त जानकारी के अनुसार, जोगेद्रं सागर की बेटी अंजू को गांव में रहने वाला कुलदीप यादव परेशान किया करता था। जिसके बाद अंजू के घरवालों ने उसकी शादी थाना कुरावली क्षेत्र के हटऊ गांव निवासी अजीत कुमार के साथ कर दी थी। बीते शुक्रवार को मामा सुनील के साथ अंजू अपने मायके आई थी। अंजू का पति अजीत और उसकी मां घर पर ही थे। अंजू के आने की सूचना मिलने पर आरोपी कुलदीप तमंचा लेकर उसके घर आ धमका और अंजू को अपने साथ चलने के लिए धमकाने लगा। विरोध पर उसने अंजू की कनपटी पर गोली मार दी। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। 

Latest Videos

आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
अरोपी शनिवार की दोपहर को पूरी तैयारी के साथ अंजू के घर में घुसा था। उसे पता था इस समय घर में कोई नहीं होगा। छोटी बहन काजल के सामने आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया था। इस घटना के बाद से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं मृतका के परिजनों ने जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ने की मांग की है। परिजनों ने बताया कि शादी के बाद उनकी बेटी काफी खुश थी। किसी को भी इस बात का अंदाजा नहीं था कि एक तरफा प्यार में पागल कुलदीप उनकी बेटी के खुशहाल जीवन से सारी खुशियां छीन लेगा। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। एसपी कमलेश दीक्षित ने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

मैनपुरी उपचुनाव के लिए सपा ने डिंपल यादव को बनाया प्रत्याशी, मुलायम सिंह के निधन के बाद खाली हुई थी सीट

Share this article
click me!

Latest Videos

'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh
Christmas 2024: आखिर क्रिसमस पर चुपके से ही क्यों गिफ्ट देता है सेंटा क्लॉज ? । Santa Claus Story
LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun