कच्ची रोटी और पानी वाली दाल...मैनपुरी के पुलिस लाइन का खाना देख चढ़ा एसपी का पारा, वीडियो वायरल

यूपी की मैनपुरी पुलिस लाइन की मेस का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एसपी भोजन निर्माण में लगे लोगों को फटकार भी लगा रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Aug 17, 2022 7:31 AM IST / Updated: Aug 17 2022, 01:18 PM IST

मैनपुरी:  उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जनपद में  पुलिस लाइन की मेस को चेक करने के लिए एसपी कमलेश दीक्षित पहुंचे। इस बीच उनका पारा कच्ची रोटियां और पानी वाली दाल देखकर चढ़ गया। मेस में बनाई जा रही दाल में पानी देख वह सबसे ज्यादा भड़के और मेस में खाना बनाने वाले कर्मचारियों को हिदायत भी दी। एसपी कमलेश दीक्षित ने कहा कि फिरोजाबाद का एक वीडियो देखकर भी आपको समझ नहीं आ रहा है? यह क्या है, दाल में दाल कम पानी ज्यादा दिखाई दे रहा है। रोटियां भी कच्ची दिखाई दे रही हैं। इतना ही नहीं खाने में कमी को देख मेस इंचार्ज को जमकर फटकार लगाई। इसी के साथ कहा कि भविष्य में इस बात का ध्यान रखा जाए कि खाना ठीक हो। 

फिरोजाबाद का वीडियो भी जमकर हुआ था वायरल

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही फिरोजाबाद पुलिस लाइन की मेस में मिलने वाले खाने को लेकर एक सिपाही द्वारा जमकर शिकायत की गई थी। सिपाही खाने की थाली लेकर सड़क पर फूट-फूट कर रोने लगा औऱ उसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। अब इसके बाद मैनपुरी की मेस के खाने का वीडियो सामने आया। मैनपुरी की मेस का यह वीडियो 15 अगस्त की शाम का बताया जा रहा है। यहां अचानक पुलिस अधीक्षक कमलेश दीक्षित मैनपुरी पुलिस लाइन स्थित मेस में अचानक खाना देखने पहुंचे थे। यहां उन्होंने कच्ची रोटियों का हाल देखा। रोटियां कच्ची थी और दाल में पानी ज्यादा और दाल कम थी। इस खाने को देख एसपी कमलेश दीक्षिक मेस इंचार्ज पर भड़क गए। फटकार लगाते हुए उन्होंने एक्शन की भी बात कही। हालांकि बाद में मेस इंचार्ज की ओर से ठीक से खाना देने की बात कही गई। 

भोजन निर्माण में लगे लोगों को लगाई फटकार

एसपी ने खाना बना रहे कर्मचारियों से भी बात की और खाना खा रहे पुलिसकर्मियों से भी बात की। जिस पर खाना खा रहे पुलिसकर्मचारियों ने भी खाना ठीक न होने की बात कही। पुलिस लाइन प्रभारी प्रतिसार निरीक्षक अरुण कुमार को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार का खराब खाना नहीं दिया जाएगा। अगर किसी की भी शिकायत आई तो बड़ा कार्यवाही की जाएगी। 

सोना-चांदी छोड़कर लखनऊ में चॉकलेट उड़ा ले गए चोर, इस तरह से मिटाए सारे सबूत

Share this article
click me!