बड़ा हादसा टला: दिल्ली से लखनऊ आ रहे विमान से टकराया पक्षी, पायलट की सूझबूझ से बची 148 यात्रियों की जान

लखनऊ इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार दिल्ली से जब विस्तारा की यूके 641 ने उड़ान भरी तो 2600 फुट ऊंचाई पर कैप्टन को विमान के निचले हिस्से में पक्षी टकराने का आभास हुआ। कुछ देर बाद कॉकपिट में कुछ जलने की गंध आई। मगर घटना दिल्ली से उड़ान भरते हुए हुई थी, इसलिए पायलट ने लखनऊ एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सूचना नहीं दी।

लखनऊ: दिल्ली से 148 यात्रियों को लेकर लखनऊ आ रहे विस्तारा एयरलाइंस (Vistara Airlines) के विमान से पक्षी टकरा गया। दिल्ली से टेक ऑफ करते हुए हुए इस हादसे से विमान को गंभीर क्षति पहुंची। गनीमत रही कि विमान लखनऊ एयरपोर्ट (Lucknow Airport) पर सुरक्षित उतर गया, मगर खराबी दूर करने में घंटों लगने के चलते एयरलाइंस ने दूसरा विमान लखनऊ भेजा, जिससे यात्रियों को रात करीब नौ बजे दिल्ली रवाना किया गया।

लखनऊ इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रशासन के अनुसार दिल्ली से जब विस्तारा की यूके 641 ने उड़ान भरी तो 2600 फुट ऊंचाई पर कैप्टन को विमान के निचले हिस्से में पक्षी टकराने का आभास हुआ। कुछ देर बाद कॉकपिट में कुछ जलने की गंध आई। मगर घटना दिल्ली से उड़ान भरते हुए हुई थी, इसलिए पायलट ने लखनऊ एयर ट्रैफिक कंट्रोल को सूचना नहीं दी।

Latest Videos

हालांकि विमान दोपहर 02:51 बजे लखनऊ सुरक्षित उतर गया। एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजीनियर ने करीब पांच घंटे जांच के बाद शाम करीब सात बजे बताया कि अब दिल्ली से दूसरा विमान आ रहा है। रात 08:57 बजे उस विमान से यात्रियों को भेजा गया।

देरी पर यात्रियों का हंगामा, 49 टिकट रद 

एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार यहां से दिल्ली उड़ान यूके-642 से 166 यात्रियों ने टिकट बुक कराया था। यात्री दो से ढाई बजे के बीच ही एयरपोर्ट पहुंच गए थे। घंटों इंतजार के बाद कई यात्रियों ने हंगामा कर दिया। कुछ की तीखी नोझोंक भी हुई। इस दौरान 49 यात्रियों ने अपने टिकट निरस्त करा दिए।

दूसरे विमान से गए यात्री

दिल्ली से लखनऊ आने के बाद यह विमान यूके-642 नंबर से दिल्ली दोपहर 3:25 बजे रवाना होता है। इस विमान से दिल्ली जाने वाले 166 यात्री भी एयरपोर्ट पर पहुंच गए। बोर्डिग, सुरक्षा और चेकइन की प्रक्रिया के बाद यात्री वेटिंग एरिया में दिल्ली जाने का इंतजार करने लगे। शाम 7:53 बजे दिल्ली से एक खाली विमान लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा। इसके बाद रात 8:57 बजे विमान लखनऊ से 166 यात्रियों को लेकर दिल्ली रवाना हो गया। जबकि पक्षी टकराने वाले विमान के इंजन की जांच देर रात तक चलती रही।

Share this article
click me!

Latest Videos

तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal