18 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन लगाकर यूपी ने बनाया नया रिकॉर्ड, वैक्सीनशन से बची प्रदेश की सिर्फ 19 प्रतिशत आबादी

Published : Dec 14, 2021, 08:17 PM IST
18 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन लगाकर यूपी ने बनाया नया रिकॉर्ड, वैक्सीनशन से बची प्रदेश की सिर्फ 19 प्रतिशत आबादी

सार

उत्तर प्रदेश ने 18 करोड़ से ज्यादा टीके लगाकर रिकार्ड बनाया है। यहां कोरोना से बचाव के लिए कुल 14.74 करोड़ लोगों को वैक्सीन लगाई जानी है। यानी टीके की पहली और दूसरी डोज मिलाकर कुल 29.48 करोड़ टीके लगाए जाने हैं। अभी तक 11.95 करोड़ लोगों ने वैक्सीन की पहली और छह करोड़ लोगों ने दोनों डोज लगवा ली है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में कोरोना के तीसरी लहर (Covid third wave) से बचने के लिए प्रदेश सरकार (UP government) की ओर से लगातार वैक्सीनेशन पर जोर दिया जा रहा है। इस बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi adityanath) भी नए-नए अभियानों के सहारे वैक्सीनेशन ()Vaccination) प्रक्रिया को तेज करने के निर्देश देते जा रहे हैं। लिहाजा एक बार फिर उत्तर प्रदेश ने 18 करोड़ से ज्यादा टीके लगाकर नया रिकार्ड बनाया है। यहां कोरोना से बचाव के लिए कुल 14.74 करोड़ लोगों को वैक्सीन (Vaccine) लगाई जानी है। यानी टीके की पहली और दूसरी डोज मिलाकर कुल 29.48 करोड़ टीके लगाए जाने हैं। अभी तक 11.95 करोड़ लोगों ने वैक्सीन की पहली और छह करोड़ लोगों ने दोनों डोज लगवा ली है।

उत्तर प्रदेश के राज्य टीकाकरण अधिकारी डा. अजय घई ने बताया कि अभी तक 81 प्रतिशत लोग वैक्सीन की पहली और 41 प्रतिशत लोगों ने दोनों डोज लगवा ली है। टीकाकरण से छूटे 2.79 करोड़ यानी 19 प्रतिशत लोगों को चिन्हित कर वैक्सीन लगाने पर जोर दिया जा रहा है। गांव-गांव टीका लगाने के लिए टीमें भेजी जा रही हैं। 

मंगलवार को प्रदेश भर में कुल 16318 टीकाकरण केंद्र बनाए गए और करीब 12 लाख से अधिक लोगों को टीके लगाए गए। ऐसे क्षेत्र जहां पर सभी लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवा ली है, वहां दूसरी डोज लगवाने के पात्र लोगों को चिन्हित कर प्राथमिकता पर टीका लगाया जा रहा है। आशा वर्कर की मदद से घर-घर दस्तक अभियान चलाकर लोगों को टीका लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। देश में दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र में 12.51 करोड़ टीके और तीसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल में 9.81 करोड़ वैक्सीन लगाई गई है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए