ऑक्सीजन प्लांट में सिलेंडर रीफिलिंग के समय ब्लास्ट,दहल उठा आसपास का इलाका, अब तक 3 मजदूरों की मौत

Published : May 05, 2021, 05:20 PM ISTUpdated : May 05, 2021, 06:24 PM IST
ऑक्सीजन प्लांट में सिलेंडर रीफिलिंग के समय ब्लास्ट,दहल उठा आसपास का इलाका, अब तक 3 मजदूरों की मौत

सार

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ब्लास्ट इतना भीषण था कि आस पास के इलाका भी दहल उठा। हादसे में कई मजदूरों के हाथों पैरों गंभीर रूप से झुलस गए। वहीं कई मजदूरों की स्थिति गंभीर बनी हुई है। 

लखनऊ (Uttar Pradesh) । चिनहट स्थित टी ऑक्सीजन प्लांट में बुधवार दोपहर बड़ा हादसा हुआ। ऑक्सीजन रिफिलिंग के दौरान सिलिंडर फटने से भीषण ब्लास्ट हो गया। जिससे वहां काम कर रहे 10 से ज्यादा मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसमें दो की उपचार के दौरान तीन मौत गई। वहीं, घायल अन्य 7 मजदूरों का इलाज गोमतीनगर स्थित लोहिया अस्पताल चल रहा है। 

 

 

सीएम ने दिए जांच के आदेश
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हादसे में हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। साथ ही अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने दुर्घटना के कारणों की जांच किये जाने के निर्देश भी दिए हैं।  

 

 

 

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
ऑक्सीजन प्लांट में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। मौके पर फायर ब्रिगेड व पुलिस की टीम है। मौके पर पुलिस कमिश्नर व भारी संख्या में पुलिस फोर्स रेस्क्यू कर रही है। वहीं, पुलिस के मुताबिक, ऑक्सीजन प्लांट पर ये हादसा रीफिलिंग के दौरान लीकेज की वजह से हुआ है। मृतकों में एक प्लांट का कर्मचारी और दूसरा रीफिलिंग के लिए आया व्यक्ति शामिल है। पुलिस कमिश्नर ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।

 

 

दहल उठा आस पास का इलाका
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ब्लास्ट इतना भीषण था कि आस पास के इलाका भी दहल उठा। हादसे में कई मजदूरों के हाथों पैरों गंभीर रूप से झुलस गए। वहीं कई मजदूरों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

5 तस्वीरों में देखिए कितना भयानक था मथुरा हादसा: खरोंच-खरोंच कर पॉलिथीन में भरे शवों के टुकड़े
आगरा ऑनर किलिंग: जिन हाथों ने बेटी को चलना सिखाया, उन्हीं हाथों ने उसकी सांसें छीन लीं