यूपी चुनाव के बीच ममता का बड़ा ऐलान, कहा- अभी अखिलेश को समर्थन, 2024 में खुद उतरेगी TMC

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आठ फरवरी को उत्तर प्रदेश आएंगी। उन्होंने कहा कि मैं  उत्तर प्रदेश का चुनाव नहीं लड़ रही लेकिन आठ फरवरी को मैं अखिलेश यादव के समर्थन के लिए उत्तर प्रदेश जाऊंगी।

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी, आम आदमी पार्टी, अपना दल, निषाद पार्टी इन सभी के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। यूपी में चुनाव से कुछ दिन पहले अब TMC भी मैदान में उतर गई है। TMC की मुखिया ममता बनर्जी ने ऐलान किया है कि वह इस बार यूपी चुनाव नहीं लड़ेंगी लेकिन समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव को अपना समर्थन जरूर देंगी। उन्होंने आगे कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी यूपी से चुनाव जरूर लड़ेगी।

इससे पहले बुधवार को ममता बनर्जी निर्विरोध पार्टी की मुखिया चुनी गई। ममता बनर्जी ने ऐलान किया कि उनकी पार्टी यूपी में विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने जा रही है लेकिन आगामी आठ फरवरी को समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव का समर्थन करेंगी। उन्होंने आगे कहा कि TMC लोकसभा चुनाव 2024 यूपी से जरूर लड़ेंगे।

Latest Videos

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, 'मैंने गोवा में अपनी यूनिट बनाई है, त्रिपुरा में मेरा वोट प्रतिशत 20% से अधिक है। हमें अगले 2 वर्षों में बंगाल को मजबूत बनाना है ताकि हमें सभी 42 सीटें (2024 के लोकसभा चुनावों में) मिलें, भाजपा को भगाना है।'

गौरतलब है कि यूपी में विधासभा चुनाव को लेकर माहौल गर्म हो गया है। पार्टी के शीर्ष नेताओं की बयानबाजी ने सारी हदें पार कर ली है। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने मुजफ्फरनगर और कैराना में गर्मी दिखा रहे लोगों की 10 मार्च के बाद गर्मी शांत करने और मई जून में शिमला बना देने की बात कही थी तो जवाब में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी उनके बयान पर पलटवार किया। उन्होंने चुनाव आयोग से इसका संज्ञान लेने की बात करते हुए कहा कि भाजपा ने उन्हें गोरखपुर भेज दिया इस वजह से उनमें गर्मी आ रही है। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Maharashtra Election: CM पद के लिए कई दावेदार, कौन बनेगा महामुकाबले के बाद 'मुख्य' किरदार