प्रेमिका को वापस पाने के लिए रची थी खतरनाक साजिश, काट दी 2 इंच तक रेलवे पटरी

Published : Jan 04, 2020, 11:39 AM ISTUpdated : Jan 04, 2020, 11:50 AM IST
प्रेमिका को वापस पाने के लिए रची थी खतरनाक साजिश, काट दी 2 इंच तक रेलवे पटरी

सार

यूपी के मऊ में बीते दिनों रेल पटरी काट पत्नी को वापस ले जाने की धमकी देने वाले सिरफिरे शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में शख्स ने बताया, उसकी प्रेमिका पहले ही किसी दूसरे के साथ जा चुकी है। उसे वापस पाने के लिए उसने रेल की पटरी काट साजिश रची थी।

मऊ (Uttar Pradesh). यूपी के मऊ में बीते दिनों रेल पटरी काट पत्नी को वापस ले जाने की धमकी देने वाले सिरफिरे शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में शख्स ने बताया, उसकी प्रेमिका पहले ही किसी दूसरे के साथ जा चुकी है। उसे वापस पाने के लिए उसने रेल की पटरी काट साजिश रची थी। पुलिस ने शख्स की निशानदेही पर रेल की पटरी काटने में प्रयुक्त सामानों को बरामद कर लिया है। 

पत्नी के चलते आखिर क्यों काटी रेप पटरी
हलधरपुर थाना क्षेत्र के रतनपुरा रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर करीब 2 इंच तक रेल की पटरी कटी मिली थी। मौके से एक पत्र मिला था, जिसमें लिखा था- 50 करोड़ रुपए दो और प्रेम विवाह कर लाई गई पत्नी को वापस ले जाओ। अगर मेरी मांगे 2 दिन में पूरी नहीं हुई तो इससे बड़ी तबाही मच जाएगी। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया, पटरी काटने वाले शख्स का नाम चंदन है, वो बलिया जिले के नगरा थाना क्षेत्र के मलप हरसेनपुर गांव का रहने वाला है। उसे सर्विलांस की मदद से गिरफ्तार किया गया। 

पूछताछ में चंदन ने कहा, मेरा गांव की एक युवती से बीते 6 साल से संबंध था। 24 दिसंबर को वो अपने मौसी के घर जाने के लिए निकली थी, लेकिन मेरे दोस्त अंशू गोंड उर्फ राजा के साथ कहीं चली गई। इससे परेशान होकर प्रेमिका और अपने दोस्त को पकड़वाने के लिए मैंने ये साजिश रची। मैंने सोचा जब बड़ा हादसा होगा तो पुलिस का ध्यान फरार प्रेमिका की तरफ जाएगा और पुलिस पूरा जोर लगाकर दोनों को गिरफ्तार कर लेगी।

यू-ट्यूब देख सीखा था पटरी काटने का तरीका
पूछताछ में चंदन ने बताया, यू-ट्यूब पर देख पटरी काटना सीखा था। इसके लिए वो कई दिनों से योजना बना रहा था। साथ ही किताबें भी पढ़ी, जिससे पता चला कि कौन सा बड़ा हादसा कितना गंभीर इंपैक्ट डाल सकता है। बलिया के गैस विक्रेता उपेंद्र सिंह से मिलकर अपना मकसद बताया। उससे आक्सीजन सिलेंडर, रेगुलेटर, गैसमापी मीटर, एलपीजी गैस सिलेंडर, गैस कटर किराए पर लेकर आया और रात में मौका देखकर सारे सामान मोटरसाइकिल पर रखकर कुड़सर के रास्ते धर्मागतपुर पहुंचा। वहां सुनसान जगह देखकर गुरुवार रात 12 बजे रेल की पटरी काट दी। इस काम में करीब एक घंटा लगा। 

पटरी कटने की सूचना देने वाले किसान होंगे सम्मानित
अनुराग आर्य ने बताया, आरोपी को पकड़ने वाली टीम को पांच हजार रुपये नकद पुरस्कार दिया जाएगा। साथ ही रेल पटरी कटी देखकर तत्काल सूचना देकर जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य निभाने वाले धर्मागतपुर गांव के दोनों किसानों को एक सार्वजनिक समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP: दही की प्लेट में मरा चूहा, वायरल वीडियो के बाद गाजीपुर का ढाबा सीज
विधानसभा सत्र से पहले CM योगी का सपा पर निशाना, माफिया और कोडीन मामले पर बड़ा बयान