
बरेली: थाना प्रेमनगर इलाके में किराए के मकान में रह रही एक महिला की उसके पति ने निर्ममता से हत्या कर दी। पत्नी का शव कमरे में बंद पाया गया। मौके पर पुलिस पहुंची तो देखा कि महिला का गला रेता गया था, दोनों आंखें फोड़ी गईं थीं और हाथ की नस को भी काटा गया था। वारदात के बाद पति ने शव को कमरे में बंद कर दिया और फरार हो गया। ये सनसनीखेज वारदात यूपी के बरेली की है।
मैट्रिमोनियल साइट पर हुई थी मुलाकात
धर्मेंद्र रस्तोगी और आरती की मुलाकात मैट्रीमोनियल पोर्टल के जरिए हुई थी। महिला की यह दूसरी शादी थी। आरती के पहले पति की मौत हो चुकी है। दोनों प्रेमनगर थाना क्षेत्र के गांधी पुरम कालोनी में किराए के मकान में रहते थे। लेकिन, शादी के कुछ दिन बाद दोनों में विवाद होने लगा। जिसकी शिकायत पहले आरती ने कई बार प्रेमनगर थाने में की थी। पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया।
आए दिन होते थे झगड़े
आरती के मकान मालिक का कहना है कि पिछले महीने ही इन लोगों ने किराए पर कमरा लिया था। उन्होंने बताया पति-पत्नी के बीच आए दिन झगड़ा होता रहता था।
घटना की जानकारी होने पर मौके पर पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंच गई। पुलिस ने आरती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी सिटी अभिनंदन सिंह का कहना है कि इन लोगों का मुकदमा थाने में दर्ज है और कोर्ट में केस भी चल रहा है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।