डीजीपी को फोन कर युवक बोला-हैलो,चीफ जस्टिस बोल रहा हूं...डीजीपी से बात कराओ

शनिवार को यूपी के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी के सरकारी सीयूजी नंबर पर एक काल आई। काल डीजीपी के पीएसओ ने रिसीव किया और कहा कि ये डीजीपी यूपी का नम्बर है और वह उनका पीएसओ बोल रहा है। दूसरी तरफ से फोन करने वाले ने रौब दिखाते हुए कहा कि वह इलाहाबाद हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बोल रहा है, तुरंत डीजीपी से बात कराओ

लखनऊ(Uttar Pradesh). यूपी के कुछ शरारती तत्वों के हौसले इतने बुलदं हैं कि वह सूबे के पुलिस विभाग के मुखिया को भी काल आकर परेशान करने से बाज नही आते। ऐसे ही शनिवार को यूपी के डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी के सरकारी सीयूजी नंबर पर एक काल आई। काल डीजीपी के पीएसओ ने रिसीव किया और कहा कि ये डीजीपी यूपी का नम्बर है और वह उनका पीएसओ बोल रहा है। दूसरी तरफ से फोन करने वाले ने रौब दिखाते हुए कहा कि वह इलाहाबाद हाईकोर्ट का चीफ जस्टिस बोल रहा है, तुरंत डीजीपी से बात कराओ। 

शनिवार को डीजीपी के सीयूजी पर आई काल ने पुलिस को भी सोचने पर मजबूर कर दिया। फोन उठाने वाले डीजीपी के पीएसओ दिनेश कुमार भी एक पल के लिए स्तब्ध रह गए जब फोन करने वाले ने खुद को चीफ जस्टिस बताया। लेकिन उसके बात करने के अंदाज से पीएसओ दिनेश कुमार को शंका हुई जिसके बाद उन्होंने फोन करने वाले व्यक्ति से कुछ सवाल पूंछे। पीएसओ के सवाल करते ही फोन करने वाला युवक झल्ला कर अनाप-शनाप बोलने लगा। जब पीएसओ ने कड़ाई से बात करना शुरू किया तब तक उसने फोन काट दिया। 

Latest Videos

पुलिस के हत्थे चढ़ा फोन करने वाला युवक 
डीजीपी के पीएसओ दिनेश कुमार ने हजरतगंज कोतवाली में फोन करने वाले युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। डीजीपी के नम्बर पर फोन करने का मामला सामने आते ही पुलिस भी सक्रिय हो गई। जिस नम्बर से फोन आया था तुरंत उसकी लोकेशन निकाली गई तो वह नम्बर लखीमपुर खीरी का निकला। पुलिस ने सिम कार्ड के रजिस्टर्ड पते पर छापेमारी की । पुलिस की छापेमारी में आरोपी सूरज पटेल(20) गिरफ्तार कर लिया गया। 

नशे का लती है आरोपी सूरज 
एसीपी हजरतगंज अभय कुमार मिश्रा ने बताया गिरफ्तार आरोपी 20 वर्षीय सूरज पटेल है जो लखीमपुर खीरी के थाना मोहम्मदी इलाके के मोहम्मदपुर दीना गांव का रहने वाला है। तीन बार नवीं कक्षा में फेल होने के बाद उसने पढ़ाई छोड़ दी थी और दिन भर खाली घूमता फिरता है। जिससे उसके परिवार वाले भी परेशान रहते हैं। उन्होंने बताया कि गांव वालों का भी कहना है कि आरोपी शराब का लती है और अक्सर पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों को फोन करके अनाप-शनाप बातें करता है. कई बार पहले भी पुलिस उसको चेतावनी दे चुकी है। सूरज के पिता रामफूल वन विभाग में लेबर हैं और वो भी अपने बेटे की इन हरकतों से परेशान रहते हैं। 
 

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम