पहले 2 बच्चों को जहर देकर मारा फिर प्रेग्नेंट पत्नी संग लगाई फांसी, सुसाइड नोट में सामने आई ये बात

वाराणसी में बुधवार को एक ही परिवार के चार लोगों की मौत का मामला सामने आया है। पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतकों में एक पुरुष, एक महिला और दो बच्चे शामिल हैं।

वाराणसी (Uttar Pradesh). यहां बुधवार को एक ही परिवार के चार लोगों की मौत का मामला सामने आया है। पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतकों में एक पुरुष, एक महिला और दो बच्चे शामिल हैं।  

क्या है पूरा मामला
कैंट थाना क्षेत्र के हुकुलगंज इलाके में पति-पत्नी फांसी के फंदे पर लटके मिले। जबकि उनके दो बच्चों के शव कमरे से मिले। बच्चों को जहर देने की आशंका लगाई जा रही है। मौके से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। किशन की मां ने बताया, बीती रात बेटे ने खाने में दाल चावल बनाने की बात कही थी। उसके बाद वो अपने कमरे में चला गया था। खाना बनने पर जब मैंने आवाज लगाई तो कोई जवाब नहीं मिला। कमरे में जाकर देखा तो बहू और बेटे का शव फंदे पर लटक रहा था और बच्चे बिस्तर पर बेहोश पड़े थे। 

Latest Videos

सुसाइड नोट में लिखा मौत का कारण
मृतक किशन गुप्ता (32) मोमोज की दुकान लगाकर परिवार का पेट पालता था। परिवार में पत्नी नीलम (28), दो बच्चे शिखा (5) और उज्जवल (6) थे। नीलम गर्भवती थी। किशन ने सुसाइड नोट में आंखों के गम्भीर बीमारी का जिक्र करते हुए लिखा है, आर्थिक तंगी के कारण इलाज नहीं करा पा रहा हूं। 

पुलिस का क्या है कहना
सीओ अनिल कुमार ने बताया, मामले में सुसाइड की बात सामने आई है। मौके से मिले नोट से भी यही लग रहा है कि बीमारी से परेशान होकर युवक ने ये कदम उठाया। मृतक के भाई ने बताया है कि किशन पर कर्ज था, जिसकी वजह से वो परेशान रहता था। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live