
आगरा: एक अगस्त को थाना बरहन में हुए युवक के अपहरण कांड की गुत्थी आखिरकार पुलिस ने सुलझा दी है। पुलिस ने खुद अपह्रत के साथ उसके तीन साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। एसपी सिटी के अनुसार, युवक पर आईपीएल के दौरान सट्टा खेलने के चलते कर्ज हो गया था, जिसे चुकाने के लिए उसने अपने साथियों के साथ पूरा ताना-बाना रचा।
कर्ज चुकाने के लिए रचा खेल
जानकारी के मुताबिक, रविकांत के थाना बरहन क्षेत्र से बीते 1 अगस्त को गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज हुई। जिसमें लिखवाया गया कि, वो नुनिहाई आगरा फैक्ट्री में काम करने गया था और वापस नहीं लौटा है। इसके बाद परिजनों को पांच लाख रुपये की फिरौती के लिए फोन आया। परिजनों से सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई। पुलिस को इस दौरान जानकारी हुई कि, रविकांत कस्बा एत्मादपुर के सतौली मोहल्ले के एक मकान में दिखा है।पुलिस ने दबिश दी और वहां रविकांत और उसके तीन साथी डोरालाल ,दीपक और गौरव को गिरफ्तार किया। पूछताछ में पता चला कि, रविकांत ने आईपीएल में सट्टा खेला था, और उस दौरान उसपर कर्ज हो गया था। कर्ज चुकाने के लिए उसने ऐसा किया था।पुलिस ने जांच के बाद सट्टे वालो तक पहुंचने की बात कही है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।