शख्स ने ज्यादा अंडे खाने की शर्त में गंवा दी जान,50 अंडे खाने पर मिलते दो हजार रूपए

Published : Nov 04, 2019, 09:40 PM IST
शख्स ने ज्यादा अंडे खाने की शर्त में गंवा दी जान,50 अंडे खाने पर मिलते दो हजार रूपए

सार

युवक ने अपने एक दोस्त से शर्त लगाई कि जो 50 अंडे खाने के बाद एक बोतल शराब पियेगा उसे दो हजार रूपए मिलेंगे। उसी शर्त को पूरा करने में एक दोस्त को अपनी जान गंवानी पड़ी

जौनपुर(Uttar Pradesh ). यूपी के जौनपुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। हंसी-मजाक में लगी शर्त के बदले एक युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी। दरअसल एक युवक ने अपने एक दोस्त से शर्त लगाई कि जो 50 अंडे खाने के बाद एक बोतल शराब पियेगा उसे दो हजार रूपए मिलेंगे। उसी शर्त को पूरा करने में एक दोस्त को अपनी जान गंवानी पड़ी। ज्यादा अंडे खाने से उसकी मौत हो गई। 

मामला यूपी के जौनपुर का है। जौनपुर के शाहगंज कोतवाली क्षेत्र के अर्गुपुर कलां धौरहरा गांव निवासी सुभाष यादव (42) गाड़ियां ट्रांसपोर्ट में चलवाता था।शुक्रवार की शाम इलाके के बीबीगंज बाजार में वह अपने एक साथी के साथ अंडा खाने  गया था। उसी दौरान बातों ही बातों में दोनों में शर्त लग गई। 50 अंडा व एक बोतल शराब पीने की शर्त पूरी होने पर 2 हजार रुपया देना तय हुआ। 

42 अंडे खाने के बाद बिगड़ी सुभाष की हालत 
शर्त में सबसे पहले सुभाष ने अंडा खाना शुरू किया। वह 41 अंडे तो खा गया लेकिन जैसे ही उसने 42वां अंडा खाया वह बेहोश होकर गिर पड़ा। उसे लोग इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में ले गए। लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे लखनऊ के पीजीआई रिफर कर दिया गया। जहां उसकी मौत हो गई। 

परिजन घटना से कर रहे इंकार 
मृतक सुभाष के परिजन ऐसी किसी भी घटना से साफ इनकार कर रहे है। उनका कहना है कि सुभाष की मौत ब्रेन हेमरेज से हुई है। लेकिन प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक़ अधिक अंडे खाने से ही सुभाष की तबियत बिगड़ी थी। जिसके बाद उसकी  मौत हो गई। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

कौन हैं शालिनी यादव? पीएम मोदी के खिलाफ लड़ चुकी, अब सेक्स रैकेट केस में नाम!
लखनऊ वालों के लिए खुशखबरी! इस दिन शुरू होगी सहारनपुर वंदे भारत, होगा सुपरफास्ट सफर