पुलिस कस्टडी में हुई युवक की मौत, फैमिली से अलग SP ने बताई ये वजह

यूपी के हापुड़ जिले में पुलिस की कस्टडी में एक किसान की मौत का मामला सामने आया है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस की थर्ड डिग्री देने से किसान की मौत हुई। मामला गंभीर होता देख मौके पर कई थानों की फोर्स तैनात कर दी गई है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Oct 14, 2019 11:09 AM IST

हापुड़ (Uttar Pradesh). यूपी के हापुड़ जिले में पुलिस की कस्टडी में एक किसान की मौत का मामला सामने आया है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस की थर्ड डिग्री देने से किसान की मौत हुई। मामला गंभीर होता देख मौके पर कई थानों की फोर्स तैनात कर दी गई है। 

क्या है पूरा मामला
मामला पिलखुआ कोतवाली क्षेत्र के लाखन गांव का है। यहां रहने वाले प्रदीप के परिजनों का आरोप है कि पिलखुआ पुलिस ने चालान काटने के बाद उसे भरने के लिए प्रदीप को थाने बुलाया। जहां पीट पीटकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस की थर्ड डिग्री वह बर्दाश्त नहीं कर सका। बाद में अपने जुर्म को छुपाने के लिए पुलिस ने मृतक प्रदीप को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दें, प्रदीप किसानी का काम करता था।

Latest Videos

पुलिस का क्या है कहना
पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह का कहना है, कुछ समय पहले एक महिला की जली हुई बॉडी मिली थी, जिसकी जांच चल रही थी। शक होने पर प्रदीप को बुलाया गया था, जिसकी पूछताछ के दौरान हालत बिगड़ गयी और उसकी मौत हो गयी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। अगर कोई पुलिसकर्मी दोषी पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev