पुलिस कस्टडी में हुई युवक की मौत, फैमिली से अलग SP ने बताई ये वजह

यूपी के हापुड़ जिले में पुलिस की कस्टडी में एक किसान की मौत का मामला सामने आया है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस की थर्ड डिग्री देने से किसान की मौत हुई। मामला गंभीर होता देख मौके पर कई थानों की फोर्स तैनात कर दी गई है। 
 

हापुड़ (Uttar Pradesh). यूपी के हापुड़ जिले में पुलिस की कस्टडी में एक किसान की मौत का मामला सामने आया है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस की थर्ड डिग्री देने से किसान की मौत हुई। मामला गंभीर होता देख मौके पर कई थानों की फोर्स तैनात कर दी गई है। 

क्या है पूरा मामला
मामला पिलखुआ कोतवाली क्षेत्र के लाखन गांव का है। यहां रहने वाले प्रदीप के परिजनों का आरोप है कि पिलखुआ पुलिस ने चालान काटने के बाद उसे भरने के लिए प्रदीप को थाने बुलाया। जहां पीट पीटकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस की थर्ड डिग्री वह बर्दाश्त नहीं कर सका। बाद में अपने जुर्म को छुपाने के लिए पुलिस ने मृतक प्रदीप को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दें, प्रदीप किसानी का काम करता था।

Latest Videos

पुलिस का क्या है कहना
पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह का कहना है, कुछ समय पहले एक महिला की जली हुई बॉडी मिली थी, जिसकी जांच चल रही थी। शक होने पर प्रदीप को बुलाया गया था, जिसकी पूछताछ के दौरान हालत बिगड़ गयी और उसकी मौत हो गयी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। अगर कोई पुलिसकर्मी दोषी पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल