
हापुड़ (Uttar Pradesh). यूपी के हापुड़ जिले में पुलिस की कस्टडी में एक किसान की मौत का मामला सामने आया है। मृतक के परिजनों का आरोप है कि पुलिस की थर्ड डिग्री देने से किसान की मौत हुई। मामला गंभीर होता देख मौके पर कई थानों की फोर्स तैनात कर दी गई है।
क्या है पूरा मामला
मामला पिलखुआ कोतवाली क्षेत्र के लाखन गांव का है। यहां रहने वाले प्रदीप के परिजनों का आरोप है कि पिलखुआ पुलिस ने चालान काटने के बाद उसे भरने के लिए प्रदीप को थाने बुलाया। जहां पीट पीटकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस की थर्ड डिग्री वह बर्दाश्त नहीं कर सका। बाद में अपने जुर्म को छुपाने के लिए पुलिस ने मृतक प्रदीप को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दें, प्रदीप किसानी का काम करता था।
पुलिस का क्या है कहना
पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह का कहना है, कुछ समय पहले एक महिला की जली हुई बॉडी मिली थी, जिसकी जांच चल रही थी। शक होने पर प्रदीप को बुलाया गया था, जिसकी पूछताछ के दौरान हालत बिगड़ गयी और उसकी मौत हो गयी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। अगर कोई पुलिसकर्मी दोषी पाया जाएगा तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।