सिर्फ इस वजह से गर्लफ्रेंड को मार दी गोली, पुलिस को बुलाकर किया सरेंडर

घटना वाराणसी की है जहां किसी विवाद के चलते होटल के मालिक ने अपनी गर्लफ्रेंड को गोली मार हत्या कर दी। महिला महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ की छात्रा थी। 


वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में काशी विद्यापीठ में पढ़ने वाली एक छात्रा की सोमवार भोर में चार बजे गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या का आरोप होटल के मालिक पर है। हत्या के बाद होटल के मालिक ने खुद पुलिस को फोन करके बुलाया और सरेंडर कर दिया। एसएसपी आनंद कुलकर्णी, सीओ अंकिता सिंह व फोरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर परिस्थितियों का जायजा लिया। आरोपी होटल मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

सिगरा थाना क्षेत्र में स्पोर्ट्स स्टेडियम के ठीक सामने अशोका होटल है। मंडुआडीह निवासी काशी विद्यापीठ की छात्रा श्वेता उर्फ लवलिका (23 वर्ष) रविवार की शाम घर से निकली थी लेकिन देर रात तक घर नहीं पहुंची। सोमवार सुबह उसकी हत्या की सूचना उसके परिजनों को मिली। पुलिस के अनुसार, श्वेता व होटल मालिक अमित सिंह के बीच दोस्ती थी। उसका होटल में आना जाना था और वो अक्सर काउंटर पर भी बैठती थी। मनोज ने अपने लाइसेंसी पिस्टल से लवलिका को गोली मारी है। अमित के अनुसार उन दोनों में किसी बात को लेकर बहस हुई और उसने फायरिंग कर दी। होटल स्टाफ ने बताया कि अमित सिंह 4:30 बजे के लगभग काउंटर से अपनी लाइसेंसी पिस्टल लेकर गए और 10 मिनट बाद फायरिंग की आवाज सुनाई दी। श्वेता की बाई कनपटी पर गोली मारी गई थी जो दाएं तरफ से निकल गई थी।

Latest Videos

मां बाप की पहले ही हो चुकी है मौत

श्वेता के पिता मनोज सिंह यूपी पुलिस में कांस्टेबल थे और प्रतापगढ़ में तैनात थे। 3 वर्ष पूर्व वाराणसी में दशाश्वमेध घाट पर स्नान के उनकी डूबने से मौत हो गई थी। श्वेता की मां की भी मौत हो चुकी है और वह अपने दादा राम इकबाल सिंह के साथ यहां रहती थी। बड़ी बहन दीक्षा की शादी हो चुकी है और उसका छोटा भाई शिवम इंटर का छात्र है। मृतका के दादा रामइकबाल सिंह की तहरीर पर होटल मालिक अमित सिंह के खिलाफ सिगरा थाने में हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।

विवादों में है होटल अशोक 

सिगरा स्टेडियम के सामने बने होटल अशोक का विवादों से गहरा नाता रहा है। चार महीने पूर्व एक सिंधी व्यापारी के पुत्र का अपहरण कर इसी होटल के कमरे में कैद किया गया था। इसके पहले भी संचालक के परिवार में आपसी मतभेद से लम्बे समय तक होटल बन्द भी था।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
कानूनी प्रक्रिया: अमेरिकी न्याय विभाग से गिरफ्तारी का वारंट, अब अडानी केस में आगे क्या होगा?