
बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पति ने किसी बात से नाराज होकर पत्नी को चलती ट्रेन से धक्का दे दिया और बाद में खुद भी ट्रेन से घायल हो गया | घटना की जानकारी होते ही रेलवे पुलिस ने देर रात पति-पत्नी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है जबकि महिला की हालत खतरे से बाहर है |
मिस्ड कॉल से हुई दोस्ती
जानकारी के मुताबिक, असम की रहने वाली बेबी कि मुरादाबाद के हीरा से मिस्ड कॉल लगने के चलते बात हुई थी। इसके बाद हीरा और बेबी एक दूसरे से बातचीत करने लगे | बाद में दोनों को प्यार हो गया | यह सिलसिला तीन महीने तक चलता रहा और दोनों ने घर से भागकर 27 जुलाई को बिहार में शादी कर ली |
ट्रेन से धक्का दिया और खुद भी कूद गया
घटना की जानकारी होते ही रेलवे पुलिस ने दोनों को बरेली के जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां दोनों का इलाज चल रहा है | जिला अस्पताल के ईएमओ के अनुसार युवक के सर में गंभीर चोटे है वहीं महिला की शरीर पर कई चोटे आई है | पीड़ित ने बताया कि वह मुरादाबाद से बरेली की तरफ आ रहे थे, तभी हीरा ने उसे चलती हुई ट्रेन से धक्का दे दिया और खुद भी कूद गया | अब वह अपनी मां के घर जाना चाहती है | अभी तक महिला ने मामले की शिकायत पुलिस से नहीं की है | हालांकि, उसके पति के ऐसा करने के पीछे की वजह सामने नहीं आई है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।