चौथी शादी कर रहा था शख्स, मंदिर में आ धमकी तीसरी पत्नी, फिर हुआ ये हाल


अधेड़ सोमवार की शाम को अपने साथियों के साथ मड़िहान के एक गांव निवासी युवती के साथ राजगढ़ के हनुमान मंदिर पर शादी करने के लिए पहुंचा था। यह बात उसकी तीसरी पत्नी को पता चल तो वह  मंदिर पर पहुंची। पहले तो पति ने विरोध कर धमकाया, लेकिन पुलिस आने पर शांत हो गया।
 

मीरजापुर (Uttar Pradesh) ।  एक दो नहीं, बल्कि चौथी शादी करने जा रहे अधेड़ के अरमानों पर तीसरी पत्नी ने पानी फेर दिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस के मुताबिक युवक का दावा था कि उसने तीसरी पत्नी से तलाक ले लिया है, जबकि पत्नी तलाक लेने की बात से इनकार किया है। यह घटना चुनार कोतवाली क्षेत्र के कोलना गांव की है।

इस तरह की थी तीसरी शादी
कोलना गांव निवासी एक अधेड़ तीन शादी कर चुका है। पहली पत्नी की मौत हो चुकी है। दूसरी पत्नी उसे छोड़कर चली गई है। इसके बाद तीसरी शादी उसने वाराणसी निवासी महिला से की। इससे दो पुत्र हैं। इसके बाद भी अधेड़ चौथी शादी कर रहा था।

Latest Videos

इस तरह कर रहा था चौथी शादी
अधेड़ सोमवार की शाम को अपने साथियों के साथ मड़िहान के एक गांव निवासी युवती के साथ राजगढ़ के हनुमान मंदिर पर शादी करने के लिए पहुंचा था। यह बात उसकी तीसरी पत्नी को पता चल तो वह  मंदिर पर पहुंची। पहले तो पति ने विरोध कर धमकाया, लेकिन पुलिस आने पर शांत हो गया।

तलाक की दिखा रहा था कागजात
पुलिस दूल्हे और उसके साथियों को पकड़कर थाने ले आई। यहां पूछताछ के बाद सभी का शांति भंग की धारा में चालन कर दिया। प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह ने बताया कि शादी करने वाले ने तीसरी पत्नी से तलाक के कागजात दिखाए। पत्नी ने तलाक देने से इससे इनकार किया और मारपीट की तहरीर दी। मारपीट मामले में चालान किया गया।

(प्रतीकात्मक फोटो)

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
Manmohan Singh: 'जब बाबा गुजरे, तब...' मनमोहन सिंह के निधन के बाद छलका प्रणब मुखर्जी की बेटी का दर्द
Manmohan Singh: कांग्रेस मुख्यालय ले जाया गया मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर
पौष प्रदोष व्रत पर बन रहा शनि त्रयोदशी का संयोग, भूलकर भी न करें ये गलतियां