महोबा एसपी रहे मणिलाल पाटीदार की बढ़ेंगी मुश्किलें, विजिलेंस जांच में दोषी पाए जाने के बाद FIR के आदेश

महोबा एसपी रहे मणिलाल पाटीदार की मुश्किले बढ़ती हुई नजर आ रही है क्योंकि विजिलेंस की जांच में दोषी पाए गए है। जिसके बाद से विजिलेंस ने आईपीएस मणिलाल पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज करने की शासन से मंजूरी मिल गई है, जल्द ही मणिलाल पाटीदार पर विजिलेंस की तरफ से एफआईआर भी दर्ज होगी। 

Pankaj Kumar | Published : May 7, 2022 6:50 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के महोबा के क्रेशर कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी को आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में फरार चल रहे 2014 बैच के आईपीएस मणिलाल पाटीदार की वसूली का खेल विजिलेंस जांच में दोषी पाया गया है। सितंबर 2020 में महोबा में एसपी रहे मणिलाल पाटीदार को चंद्रकांत त्रिपाठी की मौत के बाद सरकार ने सस्पेंड कर दिया था और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 11 सितंबर 2020 को महोबा कांड के बाद मणिलाल की चल अचल संपत्ति की जांच के आदेश विजिलेंस को दिए थे।

मुख्यमंत्री ने एफआईआर को दी मंजूरी
विजिलेंस की जांच में सामने आया कि महोबा में थानेदारों की पोस्टिंग में जमकर लेन-देन हुआ। इतना ही नहीं महीने की वसूली को लेकर मणिलाल पाटीदार ने थानेदारों को कई बार हटाया और तैनात किया गया। थाना प्रभारियों की तैनाती को लेकर डीजीपी मुख्यालय के निर्देशों तक का भी पालन नहीं किया गया। जिसमें तमाम अवैध धन अर्जित करते हुए संपत्तियों में निवेश किया। विजिलेंस ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की अनुमति मांगी थी, जिसे सीएम योगी ने मंजूरी प्रदान कर दी है। जल्द मणि लाल पाटीदार पर विजिलेंस की तरफ से एफआईआर दर्ज होगी। 

Latest Videos

पोस्टिंग के बाद लोगों को जमकर किया प्रताड़ित
थाना प्रभारियों की तैनाती को लेकर डीजीपी मुख्यालय के निर्देशों तक का भी पालन नहीं किया गया। वहीं, पैसा देकर थानेदारों की पोस्टिंग होने के बाद जिले में मातहत पुलिसकर्मियों ने जमकर वसूली की और लोगों को प्रताड़ित किया। विजिलेंस ने आईपीएस मणिलाल पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एफआईआर दर्ज करने की शासन से मंजूरी मिल गई है, जल्द ही मणिलाल पाटीदार पर विजिलेंस की तरफ से एफआईआर भी दर्ज होगी।

आईपीएस संस्पेंड होने के बाद से चल रहे फरार
साल 2020 में महोबा के क्रेशर कारोबारी की गोली लगने से मौत हुई थी। गोली लगने से पहले इंद्रकांत त्रिपाठी ने एक वीडियो वायरल कर आईपीएस मणिलाल पाटीदार पर पांच लाख रुपए घूस मांगने का आरोप लगाया था। इस मामले में मणिलाल पाटीदार को संस्पेंड कर डीजीपी मुख्यालय से अटैच किया गया था। उसके बाद आईपीएस मणिलाल पाटीदार डीजीपी मुख्यालय में आमद कराने की जगह फरार हो गए और अभी तक फरार चल रहे है। फिलहाल यूपी पुलिस ने मणिलाल पाटीदोर पर दो लाख का इनाम भी घोषित कर रखा है।

अयोध्या का विकास कार्य देखकर असंतुष्ट हुए सीएम योगी, कई अधिकारियों को फटकारे लगाते हुए दिए ये निर्देश

अयोध्या पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ, दर्शन पूजन के बाद विद्यालय का किया निरीक्षण

विभागीय मंत्रियों के साथ दलित बसंती के घर पहुंचे सीएम योगी, जमीन पर बैठकर परिवार के साथ किया भोजन

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts