
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश की राजनीति में सियासी हलचल तेज़ हो गई है। गोरतलब है कि बीते कुछ समय से सपा के वरिष्ठ नेता आज़म खान सुर्खियों में बने हुए है। अगर आज की बात करें तो आजम खान को लेकर रामपुर पुलिस ने एक और केस में उनकी फाइल खोल दी है। हालांकि,पहले उनकी चर्चाएं सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से नाराजगी को लेकर थी, अब वो कांग्रेस पार्टी के पोस्टर के चलते सुर्खियों में हैं। उनका एक पोस्टर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
कांग्रेस नेता ने पोस्टर के जरिए आज़म के लिए ये मैसेज
दरअसल, प्रयागराज में कांग्रेस नेता कांग्रेस नेता इरशाद उल्ला ने आजम खान को लेकर पोस्टर जारी किया है। इस पोस्टर के जरिए उन्होंने आजम खान को कांग्रेस में आने का प्रस्ताव दिया. पोस्टर में लिखा है 'कांग्रेस में आइए, स्वागत है.' पोस्टर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की तस्वीर भी मौजूद है।
कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने जेल में आज़म खान से की मुलाकात
हाल में ही सीतापुर जेल में आजम खान से कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम मिले थे। एक घंटे की मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं के बीच राजनीतिक मुद्दो पर भी बातचीत हुई थी। इस पोस्टर में प्रियंका गांधी के अलावा आचार्य प्रमोद कृष्णम की भी तस्वीर है। इसके साथ ही पोस्टर जारी करने वाले नेता इरशाद उल्ला और पूर्व प्रदेश प्रवक्ता बाबा अभय अवस्थी की भी तस्वीर इस पोस्टर में दिख रही है।
इस पूरे मामले पर कांग्रेस की तरफ से नही आई कोई प्रतिक्रिया
इस मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं की अभी कोई प्रतिक्रिया सामने नही आई है। कांग्रेस नेता इरशाद उल्ला पहले भी विवादित पोस्टर जारी करते रहे हैं। दरअसल, विवादित पोस्टर जारी करने पर उनके खिलाफ पार्टी की ओर से अनुशासनात्मक कार्रवाई भी हो चुकी है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।