बद्रीनाथ धाम में दर्शन करने पहुंचे थल सेना के चीफ मनोज पांडे, बाबा के दरबार में चढ़ाया इतने किलो का घंटा

भारतीय थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे ने सपारिवार बद्रीनाथ धाम पहुंचकर भगवान बद्री विशाल के दर्शन कर विशेष पूजा अर्चना की। इस दौरान भारतीय सेना ने 102 किलो का घंटा बद्रीनाथ धाम के सिंहद्वार पर चढ़ाया है। साथ ही देश में खुशहाली की कामना बाबा से की है।

देहरादून: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। कोरोना काल के लंबे अंतराल के बाद बाबा के दर्शन करने पहुंच रहे श्रद्धालु पूरी आस्था के साथ आगे बढ़ते जा रहे है। इसी कड़ी में रविवार को भारतीय थन सेना के चीफ मनोज पांडे बद्रीनाथ धाम पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद भगवान बद्री विशाल की विशेष पूजा- अर्चना की। इस दौरान थल सेनाध्यक्ष ने देश की खुशहाली, समृद्धि की प्रार्थना भगवान बद्री विशाल से की। इतना ही नहीं भारतीय सेनाध्यक्ष ने 102 किलो का घंटा बाबा के दरबार में चढ़ाया।

सपरिवार दर्शन के लिए पहुंचे थे थल सेना चीफ
भारतीय थल सेनाध्यक्ष जनरल मनोज पांडे रविवार को बद्रीनाथ धाम पहुंचकर 102 किलो का घंटा बद्रीनाथ धाम के सिंहद्वार पर चढ़ाया। इस घंटे की आवाज अब बद्रीनाथ धाम में चारों तरफ गुंजेगी। बाबा बद्रीनाथ के दर्शन के दौरान मनोज पांडे सपरिवार पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ भारतीय सेना के लेफ्टिनेंट जनरल योगेंद्र डिमरी भी मौजूद रहे। थल सेनाध्यक्ष मनोज पांडे के वहां पहुंचने पर बद्रीनाथ, केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने कहा कि भारतीय नागरिक चाहता है कि उन्हें भी सीमा दर्शन कराए जाएं।

Latest Videos

मंदिर समिति के उपाध्यक्ष ने सेनाध्यक्ष से की बात
बद्रीनाथ, केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने थल सेनाध्यक्ष से कहा कि भारतीय नागरिक चाहता है कि उन्हें सीमा दर्शन कराए जाएं। आगे कहते है कि बद्रीनाथ धाम, केदारनाथ धाम, गंगोत्री और यमुनोत्री आने वाले यात्रियों की इच्छा है कि उनको भारतीय चौकी के भी दर्शन कराये जाएं। मंदिर समिति के उपाध्यक्ष ने इस बारे में मनोज पांडे से बातचीत कर कहा कि सीमावर्ती इलाकों में अगर आम जनता का आवगमन होगा तो स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिलेगा और व्यापार की संभावनाएं बढ़ जाएंगी। बता दें कि पहले भी भारतीय सेना के द्वारा कई बार यहां घंटा चढ़ाया जा चुका है। 

उत्तराखंडः बॉर्डर एरिया के गांवों में पर्यटन को बढ़ावा, कुछ ऐसे बदल जाएगी तस्वीर

चारधाम यात्रा में पहुंचे 15 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने बनाया रिकॉर्ड, प्रशासन ने की खास तैयारी

Share this article
click me!

Latest Videos

फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk