कृष्ण भक्ति में लीन रहने वाले मनोजानंद महाराज 'गोल्डन बाबा' हुए गायब, खोजने में पुलिस को हो रही ये दिक्कत

यूपी के कानपुर के गोल्डन बाबा संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए हैं। वह अपना मोबाइल, सोना-चांदी आदि सामान घर पर ही छोड़कर गए हैं। मोबाइल पास में न होने के चलते पुलिस को उन्हें खोजने में काफी दिक्कते हो रही हैं। 

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर के कल्याणपुर से गोल्डन बाबा (Golden Baba) के नाम से मशहूर मनोज सेंगर (Manoj Senger) संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गए हैं। काफी देर तक उनकी कोई सूचना न मिलने के बाद परिजनों ने पुलिस से शिकायत की। जिसेक बाद पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर मनोज सेंगर की तलाश शुरू की। इस दौरान कुछ सीसीटीवी फुटेज मिले जिनके आधार पर पुलिस उन तक पहुंचने के प्रयास में लगी हुई है। 

परिजनों के अनुसार मनोज सेंगर मंगलवार को रोज की तरह ही सुबह उठे। स्नान आदि के बाद उन्होंने गेरुआ वस्त्र पहने और कहीं निकल गए। काफी देर तक वापस न आने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। परिजनों के अनुसार मनोज हॉस्टल जाने की बात कहकर निकले थे लेकिन वहां भी नहीं पहुंचे। 

Latest Videos

मामले की सूचना परिजनों द्वारा पुलिस को दिए जाने के बाद पड़ताल शुरू हुई। डीसीपी पश्चिम बीबीजीटीएस मूर्ति के अनुसार मनोज सेंगर की तलाश में टीमों को लगाया गया है। लगाई गई तीन टीमों में से एक सीसीटीवी फुटेज व दूसरी सर्विलांस की मदद से सुराग तलाश रही है। जबकि तीसरी टीम को परिचितों आदि से पूछताछ के लिए लगाया गया है। 

घर पर रख गए जेवर 
परिजन बताते हैं कि मनोज चार किलो सोना व चार किलो चांदी पहनते हैं। हालांकि मंगलवार की सुबह जब वह निकले तो आभूषण घर पर ही उतारकर गए। जाहिर तौर पर जिन हालातों में वह गए हैं उसके बाद सभी का कहना है कि वह खुद ही जानबूझकर कहीं गए हैं। सीसीटीवी फुटेज में भी वह घर से निकलकर दाईं और कहीं जाते दिखाई पड़ते हैं। जिस रूट पर वह आगे गए उस रूट पर लगे कैमरों को भी पुलिस देख रही है। 

कृष्ण भक्ति में लीन खुद को मनोजानंद महाराज मानते थे 
मनोज को लेकर परिजनों ने बताया कि वह कई वर्षों से कृष्ण भक्ति में लीन थे। वह खुद को मनोजानंद महाराज कहते थे। माना जा रहा है कि हो सकता है वह भक्ति में लीन होने की वजह से ही कहीं चले गए हों। पुलिस ने रात में परिजनों से कई अहम दस्तावेज में मांगे है। मनोज अपना मोबाईल भी घर पर ही छोड़ गए थे। पास में मोबाईल न होने की वजह से उन्हें ट्रेस करने में दिक्कत हो रही है। 

व्यापारी अपहरण कांड के आरोपी का फिल्मी अंदाज में आत्मसमर्पण, कहा- साहब के गोली मारने के आदेश से मैं डर गया

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच