धीरे धीरे नहर में डूब रही थी कार और चीख चिल्ला रहे थे लोग, इस वजह से नहीं आ पाए बाहर

यूपी के कन्नौज में बुधवार सुबह एक तेज रफ्तार कर अनियंत्रित होकर गंगा नहर में गिर गई। इससे कार में सवार दो महिलाओं और 3 बच्चों की मौत हो गई। जबकि 3 लोगों को नहर से निकालकर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। एक बच्चे नहर में लापता है, जिसकी तलाश की जा रही है। कार में कुल 9 लोग सवार थे।

कन्नौज (Uttar Pradesh). यूपी के कन्नौज में बुधवार सुबह एक तेज रफ्तार कर अनियंत्रित होकर गंगा नहर में गिर गई। इससे कार में सवार दो महिलाओं और 3 बच्चों की मौत हो गई। जबकि 3 लोगों को नहर से निकालकर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। एक बच्चे नहर में लापता है, जिसकी तलाश की जा रही है। कार में कुल 9 लोग सवार थे। 

कैसे हुआ हादसा
हादसा उमर्दा क्षेत्र के चटोरा पुर गांव के सामने हुआ। जानकारी के मुताबिक, सुबह कार में सवार 9 लोग ठठिया से छिबरामऊ गोदभराई की रस्म के लिए जा रहे थे। चटोरापुरा गांव के पास कार तेज स्पीड में थी। इस बीच ड्राइवर कार पर अनियंत्रित खो बैठा और कार सीधे नहर में जा गिरी। 

Latest Videos

प्रत्यक्षदर्शियों ने कही ये बात
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, नहर में गिरने के बाद चीख पुकार मच गई। कार के शीशे लॉक थे, इसिलए लोग बाहर नहीं निकल सके। कार धीरे धीरे नहर में डूब गई। पुलिस को सूचना देने के साथ लोगों की मदद शुरू की गई। लेकिन तब तक 2 महिलाओं व तीन बच्चों की मौत हो चुकी थी। जबकि तीन लोगों की सांसें चल रही थीं। उन्हें तत्काल मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया। एक बच्चे का शव अभी मिला नहीं है। तलाश अभी जारी है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short