अखिलेश यादव से लेकर शिवपाल तक ने की एक चूक, बढ़ा कोरोना से संक्रमित होने का खतरा

Published : Apr 05, 2021, 06:13 PM IST
अखिलेश यादव से लेकर शिवपाल तक ने की एक चूक, बढ़ा कोरोना से संक्रमित होने का खतरा

सार

सपा के संस्थापक सदस्यों में से एक भगवती सिंह ने मुलायम के साथ लंबा संघर्ष किया। भगवती सिंह के साथ में बिताए दिनों की चर्चा करते हुए मुलायत कहते थे कि जेल में वह लाई चना खाकर अपना पेट भर लेते थे। एक समय सपा में भगवती सिंह की बड़ी हैसियत थी। लेकिन अखिलेश-शिवपाल विवाद के बाद सपा के कार्यक्रमों में उनका आना लगभग बंद हो गया था।

लखनऊ (Uttar Pradesh) । सपा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अख‍िलेश यादव और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) प्रमुख शिवपाल सिंह यादव समेत कई नेताओं के ऊपर कोरोना का खतरा मड़रा रहा है। वजह रव‍िवार को वरिष्ठ समाजवादी चिंतक और पूर्व मंत्री भगवती सिंह के न‍िधन पर शोक संवदेना जताने अख‍िलेश यादव व शिवपाल समेत कई नेतागण उनके आसपास पहुंचे थे। बता दें कि उनके पार्थिव शरीर में सोमवार को कोरोना संक्रमि‍त पाया गया। ज‍िसके बाद से राजनीति दलों में दहशत फैल गई है।

मुलायम सिंह यादव के थे करीबी
वरिष्ठ समाजवादी चिंतक भगवती सिंह को मुलायम सिंह यादव के अति करीबियों में गिने जाने के साथ ही प्रगतिशील समाजवाद का प्रबल पैरोकार माना जाता रहा था। ईमानदारी व स्वाभिमान उनके भीतर कूट-कूट भरा था। 

..जब मुलायम ने सुनाई थी ये कहानी
सपा के संस्थापक सदस्यों में से एक भगवती सिंह ने मुलायम के साथ लंबा संघर्ष किया। भगवती सिंह के साथ में बिताए दिनों की चर्चा करते हुए मुलायत कहते थे कि जेल में वह लाई चना खाकर अपना पेट भर लेते थे। एक समय सपा में भगवती सिंह की बड़ी हैसियत थी। लेकिन अखिलेश-शिवपाल विवाद के बाद सपा के कार्यक्रमों में उनका आना लगभग बंद हो गया था।

शिवपाल को दिया आशीर्वाद
भगवती का जब सपा से मोह भंग होना शुरू हुआ तो उन्होंने शिवपाल यादव को आशीर्वाद दिया। शिवपाल ने जब सेक्युलर मोर्चा बनाया तो उसका झंडा लेकर भगवती सिंह के पास पहुंचे थे।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सहारनपुर: रात 2:30 बजे नंगे पांव निकली महिला, सुबह नहर में मिली नग्न लाश
अयोध्या में CM योगी ने महंत रामविलास वेदांती जी को दी श्रद्धांजलि, रामजन्मभूमि आंदोलन में योगदान को किया नमन