सपा के संस्थापक सदस्यों में से एक भगवती सिंह ने मुलायम के साथ लंबा संघर्ष किया। भगवती सिंह के साथ में बिताए दिनों की चर्चा करते हुए मुलायत कहते थे कि जेल में वह लाई चना खाकर अपना पेट भर लेते थे। एक समय सपा में भगवती सिंह की बड़ी हैसियत थी। लेकिन अखिलेश-शिवपाल विवाद के बाद सपा के कार्यक्रमों में उनका आना लगभग बंद हो गया था।
लखनऊ (Uttar Pradesh) । सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (प्रसपा) प्रमुख शिवपाल सिंह यादव समेत कई नेताओं के ऊपर कोरोना का खतरा मड़रा रहा है। वजह रविवार को वरिष्ठ समाजवादी चिंतक और पूर्व मंत्री भगवती सिंह के निधन पर शोक संवदेना जताने अखिलेश यादव व शिवपाल समेत कई नेतागण उनके आसपास पहुंचे थे। बता दें कि उनके पार्थिव शरीर में सोमवार को कोरोना संक्रमित पाया गया। जिसके बाद से राजनीति दलों में दहशत फैल गई है।
मुलायम सिंह यादव के थे करीबी
वरिष्ठ समाजवादी चिंतक भगवती सिंह को मुलायम सिंह यादव के अति करीबियों में गिने जाने के साथ ही प्रगतिशील समाजवाद का प्रबल पैरोकार माना जाता रहा था। ईमानदारी व स्वाभिमान उनके भीतर कूट-कूट भरा था।
..जब मुलायम ने सुनाई थी ये कहानी
सपा के संस्थापक सदस्यों में से एक भगवती सिंह ने मुलायम के साथ लंबा संघर्ष किया। भगवती सिंह के साथ में बिताए दिनों की चर्चा करते हुए मुलायत कहते थे कि जेल में वह लाई चना खाकर अपना पेट भर लेते थे। एक समय सपा में भगवती सिंह की बड़ी हैसियत थी। लेकिन अखिलेश-शिवपाल विवाद के बाद सपा के कार्यक्रमों में उनका आना लगभग बंद हो गया था।
शिवपाल को दिया आशीर्वाद
भगवती का जब सपा से मोह भंग होना शुरू हुआ तो उन्होंने शिवपाल यादव को आशीर्वाद दिया। शिवपाल ने जब सेक्युलर मोर्चा बनाया तो उसका झंडा लेकर भगवती सिंह के पास पहुंचे थे।