मुख्तार अंसारी के बेटे के घर से असलहे व साढ़े चार हजार कारतूस बरामद, करोड़ो में है इनकी कीमत

Published : Oct 18, 2019, 12:21 PM ISTUpdated : Oct 18, 2019, 02:53 PM IST
मुख्तार अंसारी के बेटे के घर से असलहे व साढ़े चार हजार कारतूस बरामद, करोड़ो में है इनकी कीमत

सार

 बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के दिल्ली स्थित आवास से पुलिस ने करोड़ो की कीमत के असलहे व साढ़े चार हजार कारतूस बरामद किए हैं। 

लखनऊ( UTTAR PRADESH ).  बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के दिल्ली स्थित आवास से पुलिस ने करोड़ो की कीमत के असलहे व साढ़े चार हजार कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने बुधवार देर रात छापेमारी कर ये बरामदगी की है। यह कार्रवाई लखनऊ क्राइम  ब्रांच ने दिल्ली पुलिस के सहयोग से किया है। 

गौरतलब है कि  यूपी के मऊ से विधायक मुख्तार अंसारी का विवादों से गहरा नाता रहा है। उनके ऊपर हत्या, जानलेवा हमले, समेत कई गंभीर मामलों में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। उनका बेटा अब्बास अंसारी नेशनल शूटर रहा है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कागजी हेरफेर कर अब्बास ने एक ही शस्त्र लाइसेंस पर कई असलहे खरीद रखे हैं, और ये असलहे उसके दिल्ली स्थित आवास पर हैं। लखनऊ पुलिस ने उसके खिलाफ 12 अक्तूबर को महानगर कोतवाली में एक ही शस्त्र लाइसेंस पर पांच असलहे खरीदने और फर्जी तरीके से शस्त्र लाइसेंस को दिल्ली स्थानान्तरित कराने का मुकदमा दर्ज कराया था। 

मुकदमे की जांच के दौरान हुई जानकारी 
मुकदमे की जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि अब्बास अंसारी ने शस्त्र लाइसेंस बनवाने और विदेशों से असलहे खरीदने में भी कई फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया है। इसके बाद ही एसएसपी कलानिधि नैथानी ने एएसपी ट्रांसगोमती अमित कुमार और क्राइम ब्रांच को लगाया था। जांच के दौरान टीम को पता चला कि अब्बास अंसारी के दिल्ली स्थित बसंतकुज (111/ए/09) आवास पर धोखाधड़ी कर खरीदे गए रिवाल्वर, बन्दूक व कारतूस रखे हैं। इस पर दिल्ली पुलिस से मदद लेकर क्राइम ब्रांच ने अब्बास के घर छापा मारा। हांलाकि अब्बास घर पर नहीं मिले लेकिन पुलिस को छापेमारी में असलहे व कारतूस मिल गए। 

असलहे देख कर उड़े पुलिस के होश 
पुलिस ने जब अंसारी के घर के कमरों की तलाशी ली तो उन्हें असलहे मिलने शुरू हो गए। अंसारी के घर से मिले असलहों में इटली और आस्ट्रिया की रिवाल्वर व बन्दूक काफी ज्यादा मारक क्षमता वाली थी। हालांकि वहां मौजूद उसके घर वाले यह कहते रहे कि अब्बास राष्ट्रीय स्तर का शूटर रहा है, इसलिये ही उसने यह असलहे खरीदे थे। पर, पुलिस अफसरों ने जब कहा कि इनकी खरीदफरोख्त धोखाधड़ी कर की गई है। इस पर सबने चुप्पी साध ली।

ये असलहे हुए बरामद
इटली और स्लोवेनिया से खरीदी गई दोनाली व एकनाली बंदूक, मैग्नम की रायफल, अमेरिका निर्मित रिवाल्वर, आस्ट्रिया की स्लाइड और ऑटो बोर पिस्टल, आस्ट्रिया की ही बनी मैगजीन व कारतूस, इसके अलावा थर्टी बोर, 0.375 बोर, 0.380 बोर, 0.40 बोर समेत साढ़े चार हजार कारतूस बरामद किए गए हैं। जिसके बाद पुलिस अब्बास अंसारी की गिरफ्तारी की कार्रवाई कर रही है। 

लाइसेंस निरस्त कराने की तैयारी
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि एक ही शस्त्र का दो प्रदेशों में अलग-अलग शस्त्र लाइसेंस व अलग-अलग यूआईडी पर एक साथ अंकित होना शस्त्र अधिनियम का उल्लंघन है। अब्बास ने एक ही लाइसेंस पर पांच असलहे खरीदे और लाइसेंस स्थानांतरित कराने की सूचना नहीं दी थीअब्बास के शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति की जाएगी। इसके लिये दिल्ली पुलिस को पूरी जानकारी दे दी गई है। साथ ही उसे महानगर में दर्ज हुए मुकदमे के बारे में बता दिया गया है। इस मुकदमे में आईपीसी की तीन और धारायें बढ़ा दी गई है जिसके तहत अब्बास अंसारी को गिरफ्तार भी किया जायेगा। उसकी गिरफ्तारी के लिये टीम बनायी जायेगी।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: लखनऊ में आज कैसा रहेगा मौसम?
एग्जाम हॉल में अचानक गिर पड़ा छात्र… कुछ ही मिनटों में खत्म हो गई सांसें, वजह...?