मुख्तार अंसारी के बेटे के घर से असलहे व साढ़े चार हजार कारतूस बरामद, करोड़ो में है इनकी कीमत

 बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के दिल्ली स्थित आवास से पुलिस ने करोड़ो की कीमत के असलहे व साढ़े चार हजार कारतूस बरामद किए हैं। 

लखनऊ( UTTAR PRADESH ).  बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी के दिल्ली स्थित आवास से पुलिस ने करोड़ो की कीमत के असलहे व साढ़े चार हजार कारतूस बरामद किए हैं। पुलिस ने बुधवार देर रात छापेमारी कर ये बरामदगी की है। यह कार्रवाई लखनऊ क्राइम  ब्रांच ने दिल्ली पुलिस के सहयोग से किया है। 

गौरतलब है कि  यूपी के मऊ से विधायक मुख्तार अंसारी का विवादों से गहरा नाता रहा है। उनके ऊपर हत्या, जानलेवा हमले, समेत कई गंभीर मामलों में एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। उनका बेटा अब्बास अंसारी नेशनल शूटर रहा है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कागजी हेरफेर कर अब्बास ने एक ही शस्त्र लाइसेंस पर कई असलहे खरीद रखे हैं, और ये असलहे उसके दिल्ली स्थित आवास पर हैं। लखनऊ पुलिस ने उसके खिलाफ 12 अक्तूबर को महानगर कोतवाली में एक ही शस्त्र लाइसेंस पर पांच असलहे खरीदने और फर्जी तरीके से शस्त्र लाइसेंस को दिल्ली स्थानान्तरित कराने का मुकदमा दर्ज कराया था। 

Latest Videos

मुकदमे की जांच के दौरान हुई जानकारी 
मुकदमे की जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि अब्बास अंसारी ने शस्त्र लाइसेंस बनवाने और विदेशों से असलहे खरीदने में भी कई फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल किया है। इसके बाद ही एसएसपी कलानिधि नैथानी ने एएसपी ट्रांसगोमती अमित कुमार और क्राइम ब्रांच को लगाया था। जांच के दौरान टीम को पता चला कि अब्बास अंसारी के दिल्ली स्थित बसंतकुज (111/ए/09) आवास पर धोखाधड़ी कर खरीदे गए रिवाल्वर, बन्दूक व कारतूस रखे हैं। इस पर दिल्ली पुलिस से मदद लेकर क्राइम ब्रांच ने अब्बास के घर छापा मारा। हांलाकि अब्बास घर पर नहीं मिले लेकिन पुलिस को छापेमारी में असलहे व कारतूस मिल गए। 

असलहे देख कर उड़े पुलिस के होश 
पुलिस ने जब अंसारी के घर के कमरों की तलाशी ली तो उन्हें असलहे मिलने शुरू हो गए। अंसारी के घर से मिले असलहों में इटली और आस्ट्रिया की रिवाल्वर व बन्दूक काफी ज्यादा मारक क्षमता वाली थी। हालांकि वहां मौजूद उसके घर वाले यह कहते रहे कि अब्बास राष्ट्रीय स्तर का शूटर रहा है, इसलिये ही उसने यह असलहे खरीदे थे। पर, पुलिस अफसरों ने जब कहा कि इनकी खरीदफरोख्त धोखाधड़ी कर की गई है। इस पर सबने चुप्पी साध ली।

ये असलहे हुए बरामद
इटली और स्लोवेनिया से खरीदी गई दोनाली व एकनाली बंदूक, मैग्नम की रायफल, अमेरिका निर्मित रिवाल्वर, आस्ट्रिया की स्लाइड और ऑटो बोर पिस्टल, आस्ट्रिया की ही बनी मैगजीन व कारतूस, इसके अलावा थर्टी बोर, 0.375 बोर, 0.380 बोर, 0.40 बोर समेत साढ़े चार हजार कारतूस बरामद किए गए हैं। जिसके बाद पुलिस अब्बास अंसारी की गिरफ्तारी की कार्रवाई कर रही है। 

लाइसेंस निरस्त कराने की तैयारी
एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि एक ही शस्त्र का दो प्रदेशों में अलग-अलग शस्त्र लाइसेंस व अलग-अलग यूआईडी पर एक साथ अंकित होना शस्त्र अधिनियम का उल्लंघन है। अब्बास ने एक ही लाइसेंस पर पांच असलहे खरीदे और लाइसेंस स्थानांतरित कराने की सूचना नहीं दी थीअब्बास के शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति की जाएगी। इसके लिये दिल्ली पुलिस को पूरी जानकारी दे दी गई है। साथ ही उसे महानगर में दर्ज हुए मुकदमे के बारे में बता दिया गया है। इस मुकदमे में आईपीसी की तीन और धारायें बढ़ा दी गई है जिसके तहत अब्बास अंसारी को गिरफ्तार भी किया जायेगा। उसकी गिरफ्तारी के लिये टीम बनायी जायेगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी