36 घंटे की विशेष मैराथन बैठक में रात तक कम नहीं हुआ विधायकों का उत्साह, नींद भगाने के लिए की कसरत

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर उत्तर प्रदेश विधान मंडल के 36 घंटे तक चलने वाले विशेष मैराथन सत्र में आधी रात के बाद भी विधायकों का उत्साह कम नहीं हुआ और उनमें से कई नींद भगाने के लिए कसरत करते भी नजर आए।
 

लखनऊ (Lucknow). महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर उत्तर प्रदेश विधान मंडल के 36 घंटे तक चलने वाले विशेष मैराथन सत्र में आधी रात के बाद भी विधायकों का उत्साह कम नहीं हुआ और उनमें से कई नींद भगाने के लिए कसरत करते भी नजर आए।

मुख्यमंत्री, मंत्रियों तथा विधायकों ने विशेष सत्र के पहले दिन सतत विकास को लेकर राज्य की भाजपा सरकार द्वारा किए गए कार्यों और अर्जित उपलब्धियों की जानकारी दी। आधी रात करीब 2 बजकर 10 मिनट पर प्रदेश के पशुधन एवं दुग्ध विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी अपने स्थान पर खड़े हुए और सबसे पिछली सीट के पीछे बने स्थान पर टहलने लगे। इस दौरान उन्होंने दो चक्कर लगाए। कुछ मिनट के बाद उन्होंने कसरत शुरू कर दी। सुबह करीब छह बजे उन्होंने सदन में भाषण दिया। उसके बाद वह अपने आवास चले गए।

Latest Videos

चौधरी ने एक इंटरव्यू को बताया “मैं करीब 19 घंटे से सदन में बैठा हूं मैं अभी घर जा रहा हूं और जल्दी वापस सदन में लौटूंगा।” तड़के चार बजे से सुबह छह बजे तक सदन में सदस्यों की संख्या कम रही।

कार्यवाही के दौरान आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री जब अपने विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में सदन को बता रहे थे, तभी नगर विकास मंत्री गोपाल टंडन खड़े हुए और पीठ से आग्रह किया कि वह आबकारी मंत्री से महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर शराबबंदी के बारे में भी कुछ बोलने को कहें। इस पर सदन में जोरदार ठहाका लगा। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर उत्तर प्रदेश विधानमंडल का 36 घंटे अनवरत चलने वाला विशेष सत्र बुलाया गया। इस दौरान सतत विकास लक्ष्यों पर खास तौर पर चर्चा की जा रही है जिसमें सदन के सभी सदस्यों को बोलने का अवसर दिया गया है। विपक्ष ने इस सत्र का बहिष्कार किया है।

 

[यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है]

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह