उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने लॉकडाउन में किसानों को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने सूबे के फल और सब्जियों के किसानों का अपनी पैदावार बेचने के लिए दिया जाने वाला मंडी शुल्क माफ़ कर दिया है
लखनऊ(Uttar Pradesh). उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने लॉकडाउन में किसानों को बड़ी सौगात दी है। सरकार ने सूबे के फल और सब्जियों के किसानों का अपनी पैदावार बेचने के लिए दिया जाने वाला मंडी शुल्क माफ़ कर दिया है। किसानों के कारोबार को आसान बनाने और उनकी आय बढ़ाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खराब हो जाने वाले फल और सब्जियों के लिए मंडी शुल्क को माफ करने का एलान किया है। हालांकि, किसान अगर मंडी में अपनी फसल बेंचते हैं तो उन्हें राज्य सरकार द्वारा तय किए गए यूजर चार्ज का भुगतान करना होगा।
यूपी के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने जानकारी देते हुए कहा कि मंडी कानून में संशोधन कर फलों और सब्जियों की बिक्री को विकेन्द्रित करने और सोशल डिस्टैंसिंग को बनाए रखने के लिए ये अहम फैसला किया गया है। कृषि मंत्री ने कहा कि किसान अपनी कीमत पर पैदावार को बेच सकते हैं क्योंकि सरकार के इस फैसले से व्यापारी किसानों के खेत या दरवाजे से सीधे खरीदारी कर सकेंगे। इससे पहले किसानों को अपने उत्पाद को बेचने के लिए मंडियों में जाना होता था।
किसानों को होंगे कई फायदे
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि सरकार के इस फैसले से किसानो का परिवहन खर्च बचेगा। इसके अलावा मंडियों में कम जाने से सोशल डिस्टैंसिंग का पालन होगा और उन्हें अपनी पैदावार के लिए बेहतर दाम के साथ उसके खराब होने का खतरा भी कम होगा। उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले का लाभ सीधे किसानो को होगा और मंडी में बिचौलियों पर भी लगाम लगेगी।