पत्नी ने ससुराल जाने से किया इनकार, गुस्से में पति ने बेटी को जमीन पर पटकर मार डाला

Published : May 08, 2020, 06:37 PM ISTUpdated : May 08, 2020, 06:38 PM IST
पत्नी ने ससुराल जाने से किया इनकार, गुस्से में पति ने बेटी को जमीन पर पटकर मार डाला

सार

पत्नी के ससुराल न जाने को लेकर दोनों में बहस होने लगी। इस दौरान बेटी मुन्नी उसकी गोद में थी। आरोप है कि विवाद के दौरान मुन्नालाल ने बेटी को छीन कर जमीन पर पटक दिया। इससे मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए। वहां से उसे मंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मुन्नी के पिता उमाशंकर बिंद ने थाने में तहरीर देकर मुन्नालाल पर मासूम को पटकने का आरोप लगाया।   

मिर्जापुर (Uttar Pradesh) । ससुराल जाने से पत्नी ने इनकार किया तो पति ने आपा खो दिया। ससुराल पहुंचे पति ने गुस्से में आकर अपने मासूम बेटी को जमीन पर पटकर मार डाला। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। यह घटना लालगंज थाना क्षेत्र के राजापुर गांव की है।

यह है पूरा मामला
लालगंज थाना क्षेत्र के राजापुर गांव निवासी मुन्नालाल बिंद की शादी दो वर्ष पूर्व लहंगपुर चौकी क्षेत्र के राजापुर गांव निवासी उमाशंकर बिंद की पुत्री मुन्नी से हुई थी। शादी के बाद उनको पुत्री हुई। मुन्नी लॉकडाउन से पहले पुत्री वैष्णवी के साथ मायके चली आई थी। मंगलवार को मुन्नालाल पत्नी की विदाई कराने ससुराल पहुंचा।  बीती रात उसने पत्नी की विदाई की जिद पकड़ ली। लेकिन, मुन्नी ने जाने से इनकार कर दिया। 

पत्नी के इनकार करते ही खो दिया आपा
पत्नी के ससुराल न जाने को लेकर दोनों में बहस होने लगी। इस दौरान बेटी मुन्नी उसकी गोद में थी। आरोप है कि विवाद के दौरान मुन्नालाल ने बेटी को छीन कर जमीन पर पटक दिया। इससे मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए। वहां से उसे मंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मुन्नी के पिता उमाशंकर बिंद ने थाने में तहरीर देकर मुन्नालाल पर मासूम को पटकने का आरोप लगाया। 

पुलिस ने कही ये बातें

थानाध्यक्ष हरिश्चंद्र सरोज का कहना है कि आरोपी पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। जांच में ये बात सामने आई कि युवक पत्नी की विदाई कराने आया था। पत्नी के इनकार करने पर विवाद के दौरान छीना-झपटी में बच्ची गिरकर घायल हो गई। उपचार के दौरान उसकी मौत हुई। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जन्मदिन से पहले बृजभूषण शरण सिंह को मिला ऐसा तोहफा, कीमत सुनते ही चौंक गए
घर बसने से पहले दरार! दुल्हन बोली- दहेज मांगा, दूल्हे ने कहा-मोटापे की वजह से शादी तोड़ी