पत्नी ने ससुराल जाने से किया इनकार, गुस्से में पति ने बेटी को जमीन पर पटकर मार डाला

पत्नी के ससुराल न जाने को लेकर दोनों में बहस होने लगी। इस दौरान बेटी मुन्नी उसकी गोद में थी। आरोप है कि विवाद के दौरान मुन्नालाल ने बेटी को छीन कर जमीन पर पटक दिया। इससे मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए। वहां से उसे मंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मुन्नी के पिता उमाशंकर बिंद ने थाने में तहरीर देकर मुन्नालाल पर मासूम को पटकने का आरोप लगाया। 
 

Asianet News Hindi | Published : May 8, 2020 1:07 PM IST / Updated: May 08 2020, 06:38 PM IST

मिर्जापुर (Uttar Pradesh) । ससुराल जाने से पत्नी ने इनकार किया तो पति ने आपा खो दिया। ससुराल पहुंचे पति ने गुस्से में आकर अपने मासूम बेटी को जमीन पर पटकर मार डाला। वहीं, सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। यह घटना लालगंज थाना क्षेत्र के राजापुर गांव की है।

यह है पूरा मामला
लालगंज थाना क्षेत्र के राजापुर गांव निवासी मुन्नालाल बिंद की शादी दो वर्ष पूर्व लहंगपुर चौकी क्षेत्र के राजापुर गांव निवासी उमाशंकर बिंद की पुत्री मुन्नी से हुई थी। शादी के बाद उनको पुत्री हुई। मुन्नी लॉकडाउन से पहले पुत्री वैष्णवी के साथ मायके चली आई थी। मंगलवार को मुन्नालाल पत्नी की विदाई कराने ससुराल पहुंचा।  बीती रात उसने पत्नी की विदाई की जिद पकड़ ली। लेकिन, मुन्नी ने जाने से इनकार कर दिया। 

पत्नी के इनकार करते ही खो दिया आपा
पत्नी के ससुराल न जाने को लेकर दोनों में बहस होने लगी। इस दौरान बेटी मुन्नी उसकी गोद में थी। आरोप है कि विवाद के दौरान मुन्नालाल ने बेटी को छीन कर जमीन पर पटक दिया। इससे मासूम बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए। वहां से उसे मंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। मुन्नी के पिता उमाशंकर बिंद ने थाने में तहरीर देकर मुन्नालाल पर मासूम को पटकने का आरोप लगाया। 

पुलिस ने कही ये बातें

थानाध्यक्ष हरिश्चंद्र सरोज का कहना है कि आरोपी पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। जांच में ये बात सामने आई कि युवक पत्नी की विदाई कराने आया था। पत्नी के इनकार करने पर विवाद के दौरान छीना-झपटी में बच्ची गिरकर घायल हो गई। उपचार के दौरान उसकी मौत हुई। 

Share this article
click me!