3 महीने की शादी में मर्दानगी का मजाक बना तो युवक लेने लगा वियाग्रा...लेकिन अंजाम ने करवा दी जबरदस्त बेइज्जती

यूपी के प्रयागराज में इसी से जुड़ा हुआ एक नया मामला सामने आया, जहां एक युवक को बिना डॉक्टर की सलाह के दवाई लेना इतना भारी पड़ा कि उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। मिली जानकारी के मुताबिक, युवक ने इरेक्टाइल डिस्फंक्शन के लिए दोस्तों की सलाह पर वियाग्रा लेना शुरू कर दिया था।

Hemendra Tripathi | Published : Jun 7, 2022 2:30 PM IST / Updated: Jun 07 2022, 08:01 PM IST

प्रयागराज: अक्सर कहा जाता है कि दवाइयों का सेवन कभी डॉक्टर की सलाह लिए बिना नहीं करना चाहिए। इतना ही नहीं, सलाह के बावजूद भी किसी दवाई का निरंतर सेवन आम जनजीवन पर बड़ा असर डालता है। लगातार सामने आ रहीं ऐसी घटनाओं के बीच यूपी के प्रयागराज में इसी से जुड़ा हुआ एक नया मामला सामने आया, जहां एक युवक को बिना डॉक्टर की सलाह के दवाई लेना इतना भारी पड़ा कि उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। मिली जानकारी के मुताबिक, युवक ने इरेक्टाइल डिस्फंक्शन के लिए दोस्तों की सलाह पर वियाग्रा लेना शुरू कर दिया था। अधिक मात्रा में वियाग्रा लेने से युवक की हालत खराब होने लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। 

3 महीने पहले हुई थी शादी, दोस्त ने वियाग्रा लेने की दी सलाह
पूरा मामला यूपी के प्रयागराज का है। जहां एक युवक की 3 महीने पहले शादी हुई थी। विवाह के कुछ दिन बाद युवक के दोस्तों ने शादीशुदा जीवन का अधिक आनंद लेने और मर्दानगी दिखाने के लिए युवक को वियाग्रा लेने की सलाह दी। युवक ने सलाह पाकर पहले तो कम मात्रा में वियाग्रा लेना शुरू किया, लेकिन उससे संतुष्ट न होने पर युवक ने वियाग्रा का डोज बढ़ा दिया और बिना डॉक्टर की सलाह के उसका सेवन लगातार करने लगा। 

Latest Videos

प्राइवेट पार्ट में तनाव आने के बाद बिगड़ी हालत, पत्नी से हुआ विवाद
मिली जानकारी के मुताबिक, युवक लगातार अपनी शादीशुदा जिंदगी को संतुष्ट करने के लिए अधिक मात्रा में वियाग्रा का सेवन करता जा था। एकाएक उसके प्राइवेट पार्ट में तनाव आना शुरू हो गया, जो कि 20 दिनों तक निरंतर बना रहा। एक तरफ युवक की हालत बिगड़ती जा रही थी। वहीं, दूसरी ओर युवक की हाल ही में शादी होने के बाद आई नई पत्नी से विवाद शुरू हो गया और वह उसे छोड़कर मायके चली गई। हालाकि, इस दौरान ससुरालवालों ने उसे समझाने का प्रयास किया लेकिन बात न बनने पर परिवार ने युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। 

डॉक्टरों ने की सर्जरी, बोले - जीवनभर रहेगा तनाव
इस पूरे मामले में युवक का इलाज करने वाले डॉक्टर्स का कहना है कि युवक पेनाइल प्रोस्थेसिस सर्जरी कर दी गई है। लेकिन युवक के प्राइवेट पार्ट का तनाव जिंदगी भर रह सकता है। उन्होंने कहा कि युवक के वैवाहिक जीवन में इसका कोई खास असर नहीं पड़ेगा। डॉक्टर्स की सलाह और निरंतर उपचार के बाद युवक अपने सामान जीवन में आ जाएगा। 

Share this article
click me!

Latest Videos

घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
Bulldozer Action पर Asaduddin Owaisi ने BJP को जमकर धोया
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma