सपा सांसद एसटी हसन ने नूपुर शर्मा और उनके पति को लेकर दिया बड़ा बयान, कही ऐसी बात

बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के पैगंबर मुहम्मद पर दिए गए बयान के बाद पार्टी ने उनको निलंबित कर दिया है। इस मामले में सपा सांसद एसटी हसन ने नूपुर शर्मा और उनके पति नवीन जिंदल को लेकर बयान जारी किया है।

Asianet News Hindi | Published : Jun 7, 2022 11:43 AM IST / Updated: Jun 07 2022, 06:22 PM IST

लखनऊ: नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) के बयान के बाद से यूपी (Uttar Pradesh) में भूचाल मचा हुआ है। इसी वजह से कानपुर (kanpur Violence) में दंगा भडका है। जिसके बाद से बीजेपी ने एक्शन लेते हुए प्रवक्ता नूपुर शर्मा को प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया गया है।  पैगंबर मुहम्मद पर विवादित टिप्पणी के बाद पार्टी ने उनके खिलाफ एक्शन लिया है। नूपुर शर्मा के साथ उनके पति को भी पार्टी से निकाष्ति कर दिया गया है।
 
एसटी हसन ने बीजेपी को कहा शुक्रिया
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ एसटी हसन ने नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल को भारतीय जनता पार्टी से निष्कासित किए जाने के फैसले का स्वागत करते हुए भारतीय जनता पार्टी का तहेदिल से शुक्रिया अदा किया है। उन्होंने कहा कि "ऐसे ज]हरीले नाग और नागिन किसी भी पार्टी में हो तो उन पर कार्रवाई होनी चाहिए। उन्हें पार्टी से तुरंत निष्कासित करें चाहे वह मेरी पार्टी में ही क्यों ना हों, हमें सबको इस देश में प्यार मोहब्बत से मिलकर गंगा-जमुनी तहजीब को बढ़ाते हुए देश को बुलंदियों पर ले जाना है। सपा सांसद एसटी हसन ने हाल ही में संघ प्रमुख मोहन भागवत के उस बयान का भी स्वागत किया है जिसमें उन्होंने कहा था कि ज्ञानवापी का इतिहास हम बदल नहीं सकते और हर रोज मस्जिद में शिवलिंग तलाशना ठीक नहीं, बेवजह विवाद नहीं बढ़ाना चाहिए का भी स्वागत करते हुए कहा कि उनका बयान स्वागत योग्य है उन्होंने जो कहा है अच्छी बात कही है। हम सबको मिलकर रहना चाहिए और नफरतों को खत्म करना चाहिए।"

हिंदु-मुस्लिम के बीच डाली जा रही है दरार- हसन
सपा सांसद ने बीजेपी और संघ का शुक्रिया अदा करते हुए कि "देश का माहौल ख़राब करने की कोशिश की जा रही है। हिन्दू और मुसलमानों के बीच नफरत पैदा करने की कोशिश की जा रही है। यह राजनीति अब देश में नहीं चलनी चाहिए। वर्ना देश 500 साल पीछे चला जायेगा। कब कहां मंदिर तोड़े गए वो किसी से छुपी हुई बात नहीं है लेकिन उस समय देश में कोई संविधान नहीं था उस समय बादशाह की हुकूमत होती थी। आज देश में संविधान है इसलिए हमें सब को मिल कर चलना चाहिए और जो अच्छी बात है।इस बात के लिए उसकी तारीफ करनी चाहिए। बीजेपी और संघ के फैसले का हम स्वागत करते हैं और उम्मीद करते हैं की गंगा जमुनी तहजीब के साथ हम देश को आसमान की ऊंचाइयों तक ले जायेंगे।"

कानपुर हिंसा: अखिलेश के बाद मायावती ने उठाई नूपुर शर्मा को जेल भेजने की मांग, जानिए क्या कहा
Nupur Sharma के बयान से किरकिरी, ईरान, कतर और कुवैत ने तलब किया राजदूत, खाड़ी में इंडियन प्रोडक्ट्स का बॉयकॉट

Read more Articles on
Share this article
click me!