कोरोना वायरस : लॉकडाउन के चलते मेहंदी का रंग हुआ फीका, नहीं आई बेटी की बारात

परिवार और रिश्तेदारों ने शादी की पूरी तैयारियां कर ली थीं। खाने से लेकर दान दहेज तक की पूरी तैयारियां कर ली गई थी, लेकिन बारात कोरोना से हुए लॉकडाउन के कारण नहीं आ सकी। बेटी की बरात न आने से उसके घर वाले उदास हो गए

एटा(Uttar Pradesh ). उत्तर प्रदेश के एटा में कोरोना के कारण हुए लॉकडाउन के कारण एक बेटी का शादी टल गई। दुल्हन के घर वाले पूरी तैयारियां कर चुके थे लेकिन लॉकडाउन के कारण बरात नहीं आ सकी। जिसके कारण उस परिवार में मातम  छा गया। जिसके बाद आस-पड़ोस के लोगों ने दुल्हन के परिजनों को ढांढस बंधाया। 

बता दें कि 23 मार्च को जनपद एटा के आवागढ़ क्षेत्र के मोहल्ला विवेकपुरी में मोहम्मद आबिद की बेटी की बारात आगरा से आनी थी। परिवार और रिश्तेदारों ने शादी की पूरी तैयारियां कर ली थीं। खाने से लेकर दान दहेज तक की पूरी तैयारियां कर ली गई थी, लेकिन बारात कोरोना से हुए लॉकडाउन के कारण नहीं आ सकी। बेटी की बरात न आने से उसके घर वाले उदास हो गए। शादी की खुशियां गम में बदल गई। शादी समारोह में आए तमाम रिश्तेदार और आस-पड़ोस के लोगों ने उदास परिवार को समझाने का प्रयास किया। 

Latest Videos

सूबे की सभी बॉर्डर सील 
कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश की सभी अंतर्राज्यीय और अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं को पूरी तरह सील कर दिया गया  है। सीएम ने पड़ोस के सात राज्यों से जुड़ी प्रदेश की सीमाओं को सील करने का आदेश दिया है। वहीं नेपाल जाने वाली अंतर्राष्ट्रीय सीमा भी सील करने का आदेश दिया गया है। 

24 घंटे में 11 हजार से ज्यादा वाहनों का चालान 
लॉकडाउन का पालन न करते हुए सड़क पर निकलने वालों के लिए आफत आ गई है सरकार इसे लेकर बेहद गंभीर और सख्त है। पिछले 24 घंटे के भीतर पुलिस ने सख्त करवाई करते हुए 11 हजार से ज्यादा वाहनों का चालान किया है। इसके आलावा 645 वाहन सीज़ करते हुए 22,85,651 रुपये का जुर्माना भी वसूला गया है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴:भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान पीएम मोदी का भाषण | PM Modi
'ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम...' सुनते ही पटना में बवाल, सिंगर को मांगनी पड़ी माफी । Atal Jayanti Program
Manmohan Singh Passed Away: जानें मनमोहन सिंह के बारे में 10 रोचक बातें
पूर्व पीएम मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में ली आखिरी सांस #short
Manmohan Singh Passed Away: मंनमोहन सिंह के इन कारनामों ने बदली थी भारत की तस्वीर