यूपी के वाराणसी में फांसी लगाने वाली विवाहिता ने बुधवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जिसके बाद महिला के मायके वालों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस से मृतका के परिजनों ने ससुरालवालों पर आरोप लगाया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।
वाराणसी (Uttar Pradesh). यूपी के वाराणसी में फांसी लगाने वाली विवाहिता ने बुधवार को इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जिसके बाद महिला के मायके वालों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची पुलिस से मृतका के परिजनों ने ससुरालवालों पर आरोप लगाया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू कर दी है।
क्या है पूरा मामला
मामला मंडुआडीह थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, जागृति नगर कॉलोनी में रहने वाली श्वेता गुप्ता (22) ने 17 फरवरी की रात अपने कमरे में फंदा लगा फांसी लगा ली थी। पति काशीनाथ ने सबसे पहले उसे देखा तो शोर मचाने लगा। आसपड़ोस के लोग एकजुट हुए और दरवाजा तोड़कर विवाहिता को फंदे से नीचे उतारा गया और अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इलाज के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई।
मृतका के परिजनों ने कही ये बात
मृतका के पिता अनिल गुप्ता ने कहा, बेटी श्वेता की शादी 2 साल पहले काशीनाथ से की थी। शादी के बाद से ही बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था। पता नहीं था बेटी ऐसा कदम उठा लेगी। बेटी को अस्पताल में भर्ती कराने के बाद भी हमें जानकारी नहीं दी गई थी। उसकी मौत के बाद हमें बताया गया। ससुरालवालों ने ही मेरी बेटी की जान ली है। वहीं, पुलिस का कहना है कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।