माघ मेले में वाशुदेवानन्द सरस्वती के शिविर में लगी भयंकर आग, सामान जलकर हुआ खाक

संगम नगरी में चल रहे माघ मेले में शुक्रवार को शंकराचार्य वाशुदेवानन्द सरस्वती के शिविर में भयंकर आग लग गई। जिससे टेन्ट में रखा सामान जलकर खाक हो गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी देर बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है, सिलेंडर की वजह से आग लगी। वहीं आग लगने से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। 

प्रयागराज (Uttar Pradesh). संगम नगरी में चल रहे माघ मेले में शुक्रवार को शंकराचार्य वाशुदेवानन्द सरस्वती के शिविर में भयंकर आग लग गई। जिससे टेन्ट में रखा सामान जलकर खाक हो गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी देर बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है, सिलेंडर की वजह से आग लगी। वहीं आग लगने से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। 

एक दिन पहले ही मेले में पहुंचे सीएम योगी
बता दें, इससे पहले बसंत पंचमी पर सीएम योगी आदित्यनाथ माघ मेले में पहुंचे थे। उन्होंने स्नान के साथ पतंग उड़ाई थी। उनके साथ प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह भी मौजूद थे। इस दौरान सीएम ने अरैल घाट पर गंगा पूजन और आरती भी की थी।

Latest Videos

कुछ ऐसी है मेले में सुरक्षा व्यवस्था
मेला क्षेत्र में बने 13 पुलिस थानों और 38 पुलिस चौकियों के अलावा पीएसी, आरएएफ बल तैनात किया गया है। इसके अलावा ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जा रही है। स्नान घाटों पर जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें तैनात हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल