संगम नगरी में चल रहे माघ मेले में शुक्रवार को शंकराचार्य वाशुदेवानन्द सरस्वती के शिविर में भयंकर आग लग गई। जिससे टेन्ट में रखा सामान जलकर खाक हो गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी देर बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है, सिलेंडर की वजह से आग लगी। वहीं आग लगने से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
प्रयागराज (Uttar Pradesh). संगम नगरी में चल रहे माघ मेले में शुक्रवार को शंकराचार्य वाशुदेवानन्द सरस्वती के शिविर में भयंकर आग लग गई। जिससे टेन्ट में रखा सामान जलकर खाक हो गया। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी देर बाद आग पर काबू पाया। बताया जा रहा है, सिलेंडर की वजह से आग लगी। वहीं आग लगने से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
एक दिन पहले ही मेले में पहुंचे सीएम योगी
बता दें, इससे पहले बसंत पंचमी पर सीएम योगी आदित्यनाथ माघ मेले में पहुंचे थे। उन्होंने स्नान के साथ पतंग उड़ाई थी। उनके साथ प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह भी मौजूद थे। इस दौरान सीएम ने अरैल घाट पर गंगा पूजन और आरती भी की थी।
कुछ ऐसी है मेले में सुरक्षा व्यवस्था
मेला क्षेत्र में बने 13 पुलिस थानों और 38 पुलिस चौकियों के अलावा पीएसी, आरएएफ बल तैनात किया गया है। इसके अलावा ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जा रही है। स्नान घाटों पर जल पुलिस और एनडीआरएफ की टीमें तैनात हैं।