यूपी के यमुना एक्सप्रेस-वे पर मथुरा के राया इलाके सूटकेस में मिले युवती के शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो पाई है। बता दें कि शव की शिनाख्त के लिए दिल्ली-NCR के थानों में युवती के पोस्टर भेजे गए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।
मथुरा: उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेस-वे पर मथुरा के राया इलाके में सूटकेस में मिली लड़की के शव की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है। शव की शिनाख्त के लिए पुलिस ने दिल्ली-NCR के थानों में लड़की के पोस्टर भेजे गए हैं। वहीं क्राइम ब्रांच, सर्विलांस और स्पेशल टीम को इस मामले का खुलासा करने में लगाया गया है। फिलहाल अभी तक पुलिस को कोई सटीक जानकारी नहीं मिल पाई है। कत्ल का कारण क्या है, मृतक युवती कहां की है और शव यहां पर क्यों फेंका गया है। इन सब सवालों में पुलिस उलझी हुई है। बता दें कि मृतका के पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। युवती के सीने में गोली के निशान के साथ ही बारूद मिलने की भी संभावना है।
युवती की शिनाख्त में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि युवती को गोली काफी नजदीक से मारी गई है। इसके अलावा शरीर पर भी कई जगह चोटों के निशान मिले हैं। चोट के निशान हत्या से पहले स्ट्रगल दिखाते हैं। बता दें कि सूटकेस और युवती के कपड़ों को भी फॉरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है। कातिल की एक गलती पुलिस को उस तक पहुंचने में मदद करेगी। इसके अलावा आसपास के शहरों में भी दर्ज हुई गुमशुदगी के बारे में पता लगा रही है। लेकिन युवती की पहचान से कोई रिपोर्ट मैच नहीं कर रही है। पुलिस यमुना एक्सप्रेसवे पर पर लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगाल रही है। अंदेशा है कि शव को बाहर से लाकर हत्यारे यहां पर फेंक कर फरार हो गए।
आसपास के जिलों में भेजी गईं टीम
मामले का खुलासा करने के लिए एसएसपी ने 4 टीमें बनाई हैं। बता दें कि थाना राया, स्वाट, सर्विलांस और एसओजी की मामले का खुलासा करने में जुट गई है। स्वाट, एसओजी और राया पुलिस की टीम आसपास के जिलों में भी जानकारी जुटाने के लिए गई थी। वहीं अलीगढ़, हाथरस, नोएडा, बुलंदशहर आदि जिलों के थानों में पता किया जा रहा है कि कहीं कोई गुमशुदगी की रिपोर्ट तो दर्ज नहीं कराई गई। फिलहाल युवती का शव पोस्टमार्टम हाउस में रखा गया है। 72 घंटे तक शिनाख्त के साथ ही मृतका के परिजनों के आने का इंतजार किया जाएगा। डॉक्टरों के पैनल से शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। बताया जा रहा है कि शिनाख्त नहीं होने पर शव का अंतिम संस्कार पुलिस द्वारा किया जाएगा।
वाराणसी में स्मार्ट बस स्टॉप का उद्घाटन, मंत्री ए के शर्मा ने कहा- यात्रियों को मिलेंगी ये सुविधाएं