मथुरा: कथावाचक देवकीनंदन को मिली बम से उड़ाने की धमकी, कॉलर बोला- 'मथुरा चौक पर जिंदा जला दूंगा'

यूपी के मथुरा के सिद्ध कथावाचक देवकीनंदन महाराज को सउदी अरब के नंबर से फोन कर बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। जिसके बाद उनकी सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है। पुलिस से जल्द ही मामले का खुलासा करने की मांग की गई है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 26, 2022 5:38 AM IST

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन महाराज को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। सऊदी के नंबर से उनके मोबाइल पर फोन कर यह धमकी दी गई है। धमकी देने वाले ने उन्हें धमकाते हुए बम से उड़ाने की धमकी दी है। साथ में यह भी कहा गया कि देवकीनंदन महाराज को मथुरा चौक पर जिंदा जला दिया जाएगा। बताया जा रहा है कि जब यह धमकी भरा फोन आया था, तब वह मुंबई में भागवत कर रहे थे। वहीं मामले की सूचना मिलने पर महाराष्ट्र पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। साथ ही मुंबई के खारघर में जहां पर भागवत चल रही थी, वहां के पंडाल की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है। 

बढ़ाई गई सुरक्षा
बताया जा रहा है कि बीते शनिवार को देवकीनंदन के पास यह धमकी भरा कॉल आया था। जब पुलिस ने नंबर की जांच की तो उसकी लोकेशन सऊदी अरब निकली। बता दें कि धमकी भरे कॉल में मुसलमानों के खिलाफ बोलने का आरोप लगाते हुए उन्हें गालियां दी गईं। जब देवकीनंदन ने उसका विरोध किया तो कॉलर जान से मारने की धमकी देने लगा। देवकीनंदन के छोटे भाई विजय शर्मा ने बताया कि सुरक्षा बढ़ाए जाने के साथ ही वह लोग भी अलर्ट हैं। उन्होंने कहा कि चिंता की बात यह है कि देवकीनंदन के पर्सनल नंबर पर धमकी भरा फोन आया है। जबकि उनका नंबर कुछ चुनिंदा लोगों के पास ही है। जिस कारण इस धमकी को हल्के में नहीं लिया जा सकता है।

Latest Videos

मामले का जल्द खुलासा करने की मांग
देवकीनंदन की सुरक्षा को लेकर परिवार और शिष्य भी चिंता में है। पुलिस से जल्द ही मामले का खुलासा करने की मांग की गई है। बता दें कि देवकीनंदन ने कहा कि वह किसी जाति या धर्म का विरोध नहीं करते हैं। लेकिन वह हिंदुत्व और सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार से पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि वह किसी को मिटाने के लिए ऐसा नहीं कर रहे हैं। लेकिन वह अपने संस्कारों को बढ़ाने और उसे बचाने का काम कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह, यूपी-महाराष्ट्र की सरकार से इस मामले पर संज्ञान लेने की अपील की है। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म की आवाज रुकनी नहीं चाहिए। देवकीनंदन की टीम के मीडिया प्रभारी जगदीश समंदर ने कहा कि इससे पहले भी उन्हें इस तरह की कई बार धमकियां मिल चुकी हैं। 

श्रद्धा हत्याकांड पर दिया था बयान
इससे पहले प्रियाकांत जू मंदिर पर एक मुस्लिम संगठन के नाम से धमकी भरा पत्र मिला था। जिसमें सामूहिक नरसंहार की चेतावनी दी गई थी। फिर एक व्यक्ति ने वीडियो बना कर टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी दी थी। इसके अलावा दिल्ली जाने के दौरान उनकी गाड़ी को रोक कर उनपर हमले की कोशिश की गई थी। बता दें कि मुंबई के वाशिम में हनुमान जयंती के मौके पर शोभायात्रा निकालने पर भी देवकीनंदन को दुबई से जान से मारने की धमकी मिल चुकी है। देवकीनंदन ने दिल्ली के बहुचर्चित श्रद्धा वाल्कर हत्याकांड पर बयान देते हुए कहा था कि सनातनी बेटियों का आफताब जैसे लोग विनाश करना चाहते हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि ऐसे अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। जिससे कि समाज में उदाहरण पेश हो सके। जिसके बाद से संस्था के नंबरों पर कॉल-मैसेज कर उन्हें धमकी दी गई थीं।

श्रीकृष्ण जन्मस्थान: 2 जनवरी के बाद होगा शाही ईदगाह का अमीन सर्वे, 20 जनवरी तक देनी होगी रिपोर्ट

Share this article
click me!

Latest Videos

जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां