मथुरा: कार से गोवर्धन परिक्रमा लगाने पहुंचे तेजप्रताप को पुलिस ने रोका, सीएम योगी को लेकर कह दी बड़ी बात

आरजेडी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव मंगलवार को यूपी के मथुरा जिले की यात्रा पर पहुंचे। तेज प्रताप का आरोप है कि मथुरा के प्रशासनिक अफसरों ने उन्हें रोका और गोवर्धन परिक्रमा मार्ग पर जाने की इजाजत नहीं दी।

Asianet News Hindi | Published : Jul 13, 2022 3:01 AM IST / Updated: Jul 27 2022, 12:26 PM IST

सुधीर मिश्रा
मथुरा:
आरजेडी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव मंगलवार 12 जुलाई को यूपी के मथुरा जिले की यात्रा पर पहुंचे। अपने पिता के स्वास्थ्य में सुधार की कामना करने के लिए भगवान के दर्शन करने गए थे। कार में बैठकर गोवर्धन की परिक्रमा लगाने पहुंचे लालू प्रसाद यादव के पुत्र तेजप्रताप यादव को पुलिस ने रोक दिया। तेज प्रताप ने योगी सरकार पर कई आरोप भी लगाए और कहा कि जो लोग बाहर से यूपी में आ रहे हैं, उनके साथ गलत व्यवहार किया जा रहा है। योगी सरकार को पता नहीं है कि बाहर के लोगों को कैसे ट्रीट किया जाए। उन्होंने मांग की कि जिन लोगों ने उन्हें रोका है, ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करना चाहिए। 

पिता के स्वस्थ्य होने के लिए लगाना चाहते थे परिक्रमा
तेज प्रताप ने यह भी कहा कि योगी सरकार ये नहीं जानती है कि हमें करोड़ों लोगों ने चुनकर भेजा है और हम बिहार के प्रतिनिधि हैं। आगे कहते है कि पूरी दुनिया देख रही है कि मेरे पिता लालू प्रसाद यादव बीमार हैं और मैं उनके स्वास्थ्य के ठीक होने की प्रार्थना के लिए यहां आया था। दरअसल स्वास्थ्य सही होने की कामना लेकर वह गाड़ी से गोवर्धन परिकर्मा करने आए थे। परिक्रमा कर वह भगवान से कामना करते कि उनके पिता स्वस्थ हो जाएं लेकिन पुलिस ने गाड़ी से परिक्रमा नहीं करने दी। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि पुलिस ने उन्हें गाड़ी से परिक्रमा करने से रोक दिया है। जबकि पुलिस और मजिस्ट्रेट की गाड़ी उनके सामने परिक्रमा मार्ग में गई है। पुलिस की गाड़ी में उनका परिवार गाड़ी में बैठकर परिक्रमा करने आया लेकिन उनकी गाड़ी को पुलिस ने रोक दिया है।

Latest Videos

गोवर्धन थाने में परिक्रमा के लिए अनुमति मांगने पहुंचे तेज प्रताप
गौरतलब है कि 8 जुलाई से मुड़िया पूर्णिमा मेले को देखते हुए परिक्रमा मार्ग में वाहनों का प्रवेश बंद कर दिया है। इसके लिए गोवर्धन जाने वाले हर रास्ते पर पार्किंग बनाई गई हैं। मंगलवार 12 जुलाई की देर शाम तेजप्रताप यादव अपनी गाड़ी में सवार होकर कुछ साथियों के साथ दानघाटी के पास पहुंच गए। लेकिन वहां पर उनको पुलिसकर्मियों ने गाड़ी से परिक्रमा करने के लिए रोक दिया था। साथ ही बताया कि इस समय लाखों लोग यहां परिक्रमा लगा रहे हैं इसलिए इस मार्ग पर गाड़ियों पर रोक है। जिसके बाद तेज प्रताप गोवर्धन थाने पहुंच गए और गाड़ी से गोवर्धन परिक्रमा लगाने की अनुमति मांगी लेकिन पुलिस ने इजाजत नहीं दी। इसी से नाराज होकर तेज प्रताप यादव वापस लौट गए। इस मामले में एसपी देहात श्रीशचंद ने कहा कि तेजप्रताप यादव अपनी गाड़ी से गोवर्धन परिक्रमा करना चाह रहे थे। लेकिन इस समय परिक्रमा में वाहन प्रतिबंधित हैं और भारी भीड़ चल रही है इसलिए उन्हें गाड़ी से परिक्रमा करने से रोक दिया।

यूपी: गाजियाबाद का नाम गजप्रस्थ करने की उठी मांग, दूधेश्वर नाथ मंदिर के महंत नारायण गिरी ने उठाई आवाज

यूपी को मिलेंगे 15487 PAC जवान, दीक्षांत परेड समारोह में शामिल हुए CM योगी, बोले- 2017 से पहले चल रही थी साजिश

यूपी के संभल में थाने पहुंचा पति, पुलिसवालों से कहा- पत्नी को मौत की नींद सुलाकर आया हूं, तरीका भी बताया

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा