लखनऊ: यूपी में तेजी के साथ ठीक हो रहे कोरोना मरीज, बीते 24 घंटे के आंकड़ों को देखकर मिलेगी राहत

Published : Jul 12, 2022, 08:39 PM ISTUpdated : Jul 13, 2022, 12:23 PM IST
लखनऊ: यूपी में तेजी के साथ ठीक हो रहे कोरोना मरीज, बीते 24 घंटे के आंकड़ों को देखकर मिलेगी राहत

सार

मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां सोमवार के आंकड़ों के मुकाबले 100 अधिक मरीज पाए गए हैं। वहीं, डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या भी दोगुनी रफ्तार से आगे बढ़ी है।  बीते 24 घंटे में प्रदेश के भीतर 72280 लोगों के कोरोना सैंपल्स लेकर जांच की गई, जिनमें से मात्र 363 नए लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं।

लखनऊ: यूपी (Uttar Pradesh) में तेजी के साथ बढ़ रहे कोरोना (Covid 19) के मामलों को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) विभागीय अफसरों को लगातार निर्देश देते हुए नजर आ रहे हैं। लिहाजा, अब यूपी में जैसे जैसे संक्रमितों की संख्या में इजाफा हो रहा है, वैसे वैसे कोरोना संक्रमण से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। इसका उदाहरण मंगलवार को यूपी के स्वास्थ्य विभाग (Health department) की ओर से जारी हुए आंकड़ों में देखने को मिला। मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां सोमवार के आंकड़ों के मुकाबले 100 अधिक मरीज पाए गए हैं। वहीं, डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या भी दोगुनी रफ्तार से आगे बढ़ी है। 

72 हजार से अधिक सैंपल्स की हुई जांच, 363 नए मरीज आए सामने 
मंगलवार शाम यूपी के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हुए आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में प्रदेश के भीतर 72280 लोगों के कोरोना सैंपल्स लेकर जांच की गई, जिनमें से मात्र 363 नए लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, अगर बीते कल यानी सोमवार के आंकड़ों की बात करें तो 48 घंटे पहले जारी हुए आंकड़ों में नए मरीजों की संख्या 210 दर्ज की गई थी, इस लिहाज से आज के आंकड़ों में 100 की बढ़त के साथ कोरोना मरीज पाए गए हैं। यूपी में बढ़ रहे कोरोना मरीजों को लेकर प्रदेश सरकार स्वास्थ्य विभाग के साथ जिला स्तर पर अन्य विभागीय अफसरों को अलग अलग निर्देश देती हुई नजर आ रही है।

दोगुनी रफ्तार से ठीक हो रहे मरीज, एक्टिव केस में दिखी मामूली बढ़त
कोरोना के बढ़ते मरीजों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अस्पतालों में इलाज की व्यवस्थाओं को बेहतर करने में लगी हुई है। जिसका एक अच्छा परिणाम में लगातार जारी हो रहे आंकड़ों में देखने को मिल रहा है। मंगलवार को जारी हुए आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 342 मरीज कोरोना से स्वस्थ होने के बाद अस्पतालों से डिस्चार्ज किए गए। यही डिस्चार्ज होने की संख्या पिछले यानी सोमवार को जारी हुए आंकड़ों में महज 186 दर्ज की गई थी। इस लिहाज से उत्तर प्रदेश में कोरोना से तेजी के साथ लोग स्वस्थ होते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि प्रदेश में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की कुल संख्या मंगलवार के आंकड़ों में 2305 दर्ज की गई है। इस संख्या में भी बीते कल के मुकाबले मामूली बढ़त हुई है।

सहारनपुर: जेल में कैदियों के बीच कैसे फैला एड्स? एक महिला समेत 24 मिले HIV पॉजिटिव

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर