यूपी में दिल दहला देने वाली वारदात, पति ने गर्भावस्था के दौरान दूसरी पत्नी की गोली मारकर की हत्या

Published : Jul 12, 2022, 06:35 PM IST
यूपी में दिल दहला देने वाली वारदात, पति ने गर्भावस्था के दौरान दूसरी पत्नी की गोली मारकर की हत्या

सार

सनसनीखेज हत्याकांड की खबर पाकर पुलिस ने पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। उधर फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर साक्ष्य संकलित किये। फिलहाल पुलिस ने मृतका की बहन सीता देवी की तहरीर पर कार्रवाई की है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। 

फतेहपुर: गाजीपुर थाना क्षेत्र में बीती रात एक व्यक्ति ने अपनी दूसरी गर्भवती पत्नी की गोली मारकर कथित रूप से हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। रात करीब डेढ़ बजे पति राजकुमार पाल के साथ सो रही 24 वर्षीय गर्भवती रीता देवी के कनपटी में गोली मारकर हत्या कर दी गई। पति की मानें तो फायर की आवाज से उसकी नींद खुली लेकिन दहशत में भाग निकला। 

आरोपी पति को पुलिस ने हिरासत में लिया
सनसनीखेज हत्याकांड की खबर पाकर पुलिस ने पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। उधर फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर साक्ष्य संकलित किये। फिलहाल पुलिस ने मृतका की बहन सीता देवी की तहरीर पर कार्रवाई की है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। 

पुलिस ने जांच में किया खुलासा
गाजीपुर थाने के प्रभारी (एसएचओ) आनन्द सिंह भदौरिया ने बताया कि थरियांव थाना क्षेत्र के जयसिंहपुर गांव के वाले राज कुमार (35) ने अपनी चचेरी भतीजी रीता देवी (28) से प्रेम विवाह कर लिया था, जबकि पहली पत्नी से उसके चार बच्चे हैं। उन्होंने बताया कि करीब तीन माह पहले राज कुमार दूसरी पत्नी रीता को लेकर बड़नपुर चौराहा निवासी राम कुमार कुशवाहा के मकान में किराए पर रहने लगा था और सोमवार रात को सो रही दूसरी गर्भवती पत्नी की उसने गोली मारकर हत्या कर दी। 

यह था पूरा मामला
थरियांव क्षेत्र के जयसिंहपुर निवासी शटरिंग कारीगर राजकुमार पाल पहली पत्नी व चार बच्चों के साथ गांव में रहता था। रिश्तेदारी की वजह से राजकुमार के पहली पत्नी के रिश्ते की भतीजी रीता गांव में घूमने आई तो उससे राजकुमार के सबंध हो गए। जिससे रीता गर्भवती हो गई। जिस पर राजकुमार ने पांच माह पूर्व रीता से कोर्ट मैरिज कर लिया और गाजीपुर क्षेत्र के बड़नपुर गांव निवासी रामकुमार कुशवाहा के मकान में किराये पर आकर रहने लगा था। जिसके साथ गर्भवती रीता भी बतौर पति-पत्नी की तरह रहती थी। देर रात राजकुमार व गर्भवती रीता अलग-अलग चारपाई पर घर के बाहर सो रहे थे। तभी रीता की हत्या कर दी गई।

डिप्टी सीएमओ डॉ. वाईएस सचान 'हत्या या आत्महत्या' मामला, इन तस्वीरों से समझिए कब क्या हुआ

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वाराणसी पुलिस का सबसे बड़ा एक्शन, अब कहां जाएगा Cough Syrup Case मास्टरमाइंड
गोरखपुर जनता दर्शन में CM योगी का आश्वासन: हर जरूरतमंद को मिलेगा आवास और उपचार में आर्थिक सहायता