जंग का अखाड़ा बने बांके बिहारी मंदिर में मारपीट के मामले पर कड़ा एक्शन, 6 सुरक्षा गार्ड्स को किया गया सस्पेंड

यूपी के मथुरा के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में निजी सुरक्षा गार्ड और श्रद्धालुओं के बीच मारपीट होने के बाद 6 सुरक्षा गार्ड्स को निलंबित कर दिया है। बता दें कि मंदिर प्रबंधन ने मामले पर शिकायत करते हुए निजी सुरक्षा एजेंसी SIS पत्र लिख कार्रवाई की मांग की थी।

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के वृंदावन में स्थित बांके बिहारी मंदिर में निजी सुरक्षा गार्ड और श्रद्धालुओं के बीच मारपीट हुई थी। जिसके बाद सिक्योरिटी एजेंसी ने मामले पर एक्शन लेते हुए 6 सुरक्षा गार्ड्स को सस्पेंड कर दिया है। वहीं पुलिस ने भी दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर मामले में एनसीआर दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरूकर दी है। बता दें कि विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में उस समय हड़कंप मच गया जब निजी सुरक्षा गार्ड और श्रद्धालुओं के बीच मारपीट होने लगी। 2 श्रद्धालुओं को 8-10 गार्डों ने घेरकर जमकर मारपीट की थी। इस दौरान गार्ड श्रद्धालुओं पर थप्पड़-घूंसे चला रहे थे। इस मारपीट में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। 

बांके-बिहारी मंदिर बना जंग का अखाड़ा
छटीकरा निवासी एक युवक रवि और आदित्य उर्फ शिवम बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने के दौरान वहां पर खड़े होकर सेल्फी लेगे लगे। भगवान के साथ सेल्फी लेता देख मंदिर में तैनात निजी सुरक्षा गार्ड लोकेश ने दोनों युवकों से फोटो खींचने के लिए मना किया। जिस पर श्रद्धालु युवक और गार्ड के बीच कहासुनी हो गई। इसके बाद दोनों पक्षों में कहा सुनी इतनी बढ़ गई कि मंदिर जंग का अखाड़ा बन गया। मंदिर के अंदर हुई मारपीट की घटना को मंदिर प्रबंधन ने गंभीरता से लेते हुए निजी सुरक्षा एजेंसी SIS को पत्र लिखकर मंदिर की सुरक्षा में तैनात गार्डों पर कार्यवाई करने के लिए कहा। शिकायत मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसी के शाखा प्रबंधक मंदिर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मामले की जानकारी लेते हुए पूरे मामले में 6 गार्ड को निलंबित कर दिया। 

Latest Videos

दोनों पक्षों में हुआ समझौता
बता दें कि गार्ड लोकेश कुमार, राम चरण, सचिन कुमार, राकेश कुमार, शिवम पोनिया और राहुल को सुरक्षा एजेंसी SIS ने मारपीट मामले में निलंबित कर दिया है। इसके अलावा अन्य गार्डों को भी भविष्य में इस तरह की गलती न करने की हिदायत दी गई है। वहीं पुलिस ने श्रद्धालु और गार्ड के बीच हुई मारपीट मामले में दोनों पक्षों की तरफ से नॉन चार्जेबल रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गार्ड लोकेश द्वारा दर्ज की गई एनसीआर में दोनों श्रद्धालु रवि और शिवम के खिलाफ 323, 504 की धारा लगाई गईं है। वहीं श्रद्धालु की तरफ से दर्ज कराई गए एनसीआर में गार्ड लोकेश के खिलाफ धारा 323 लगाई गई है। हालांकि बाद में दोनों पक्षों में एक-दूसरे पर कार्रवाई से मना करते हुए समझौता कर लिया है।

मथुरा: बांके बिहारी के दरबार में सुरक्षाकर्मियों और श्रद्धालुओं के बीच जमकर चले लात-घूसे, वीडियो वायरल

Share this article
click me!

Latest Videos

ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News