मऊ: पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने पहुंचा 12 साल का मासूम, एसओ ने कहा- जरूर दिलाएंगे न्याय

मऊ में एक 12 साल का मासूम पिता के खिलाफ केस दर्ज करवाने थाने पहुंचा। मासूम ने कहा कि उसके पिता दो साल से घर नहीं आए हैं, इस अवधि में उसका और बहन का भरण-पोषण का खर्चा भी नहीं दिया जा रहा है। 

मऊ: सरकारी विद्यालय के कक्षा 7 के छात्र ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। 12 वर्षीय बालक ने पिता पर कार्रवाई की मांग को लेकर मधुबन थाने में तहरीर दी है। आरोप है कि उसके पिता उसे और उसकी बहन को छोड़कर दूसरी महिला के साथ रहते हैं। दोनों मासूमों को भरण-पोषण और पढ़ाई का खर्च भी नहीं देते हैं। मासूम ने बताया कि उसकी मां ने भी दूसरे व्यक्ति से विवाह कर लिया है और कोई भी उनका खर्च नहीं दे रहा है।

एसओ ने खुद स्कूल पहुंचकर की बातचीत 
मासूम की तहरीर पर एसओ मधुबन ने खुद छात्र के स्कूल पहुंचकर मामले की जानकारी की और उसे न्याय का भरोसा दिलाया। तहरीर में मधुबन थाना के जमीन मझौली गांव निवासी बालक ने जानकारी दी कि वह जूनियर माध्यमिक विद्यालय का छात्र है। दो वर्ष पूर्व ही उसके पिता ने किसी महिला से विवाह कर लिया था। दो साल से न तो उसके पिता घर आए हैं न ही छोटी बहन से उन्होंने मुलाकात की है। उनके पिता द्वारा भाई-बहन के लिए कोई भी मदद नहीं की जा रही है। इस बीच दो साल पहले बालक की मां ने भी दूसरे व्यक्ति से शादी कर ली है।  

Latest Videos

बुजुर्ग दादा-दादी पर आश्रित है मासूम 
मासूम ने बताया कि पिता के द्वारा मदद न किए जाने पर वह दादा-दादी पर ही आश्रित हैं। हालांकि उनकी उम्र भी इतनी अधिक हो चुकी है कि उन्हें कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। पीड़ित बच्चे ने गुजारिश करते हुए कहा कि उनके पिता पहले ही तरह ही उसकी पढ़ाई और अन्य खर्चों का निर्वाहन करें। मामले का पता लगते ही एसओ पीड़ित छात्र के स्कूल पहुंचे और उसकी मौजूदगी में बातचीत की। इसी के साथ मासूम को हर हाल में न्याय दिलाने का आश्वासन भी दिया। मामले में मासूम के पिता से संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है। 

'एक बार चेहरा दिखा दो, शायद फिर मुलाकात न हो' कहकर आशिक ने प्रेमिका के घर के बाहर ही उठाया बड़ा कदम, हुई मौत

Share this article
click me!

Latest Videos

तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना